दिल्ली जाने वाले रेल यात्रियों के लिए बुधवार का दिन खुशियों की सौगात लेकर आया। बताते चले की बुधवार को भारतीय रेल व कटिहार रेल डिवीजन कि ओर से एक नई ट्रेन राधिकापुर-आनंद बिहार नामक साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन कि शुरुआत की गई। बारसोई जंकशन पर बलरामपुर विधायक कामरेड महबूब आलम एवं पूर्व भाजपा प्रत्याशी वरुण कुमार झा तथा स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्यों ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर उक्त ट्रेन को बारसोई से नई दिल्ली स्थित आनंद बिहार के लिए रवाना किया। इस संबंध में बारसोई स्टेशन प्रबंधक मोहम्मद एम अली एवं सहायक परिचालक प्रबंधक प्रभात कुमार चौबे ने जानकारी दी कि प्रत्येक मंगलवार को राधिकापुर से आनंद बिहार के लिए एक नई ट्रेन परिचालित की जा रही है। इसका ठहराव बारसोई जंकशन पर भी दिया गया है। यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को राधिकापुर से चलकर रायगंज होते हुए 11:58 बजे बारसोई पहुंचेगी तथा 12:00 बारसोई से आनंद बिहार के लिए रवाना हो जायेगी। स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि यह ट्रेन आनंद विहार से रविवार की रात 23:45 बजे खुलेगी तथा मंगलवार सुबह 06:00 बजे बारसोई जंकशन पहुंचेगी। मौके पर भाजपा नेता मिहिर मुखर्जी, विजय साह, पिंटू कुमार यादव, दीपक साह एवं भाकपा माले नेता शिव कुमार यादव, सोनू यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे।*
Home #india#rail राधिकापुर आनंद बिहार साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को विधायक एवं स्टेशन सलाहकार समिति...