पोठिया थाना पुलिस के द्वारा अंजली हत्या कांड के फिरार मुख्य अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त हथियार के साथ किया गिरफ्तार
01 अगस्त को पोठिया थानान्तर्गत पोठिया वार्ड नं० – 09 स्थित हरिमोहन मंडल की पुत्री अंजली कुमारी उम्र करीब 21 वर्ष, जो अपने घर में आँगन से सटे ओसारा में लगे चौकी पर अपनी माँ के साथ सोयी थी, को सोये अवस्था में रात्रि करीब दो बजे आमोद कुमार पिता सुखारू मंडल सा० पुरानी नंदगोला थाना टिकापट्टी जिला पूर्णिया द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अंजली कुमारी के कनपट्टी में गोली मारकर हत्या कर दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त अमोद कुमार पिता सुखारू मंडल साकिन पुरानी नंदगोला थाना टिकापट्टी जिला पूर्णियाँ से घटना के संदर्भ में आवश्यक पुछताछ किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि लगभग चार साल से कांड की मृतिका से प्रेम करते थे और हम दोनों में शारीरिक संबंध बना और उसका विडियो बना लिये थे। फिर कुछ दिनों के बाद मृतिका अंजली कुमारी के साथ कुछ बात को लेकर कहासुनी हुई तो विडियो को वायरल कर दिये। जिससे मृतिका अंजली कुमारी के द्वारा कोर्ट में केस कर दिया। केस होने के कारण हम जेल चले गयें। उसके बाद केस उठाने के लिये बोलने पर उनके द्वारा केस नहीं उठाया गया। जिससे क्रोधित होकर उसके घर जाकर अंजली कुमारी को गोली मारकर हत्या कर दिया गया।
बाइट — वैभव शर्मा, पुलिस अधीक्षक, कटिहार
















