Home #katihar हसनगंज में कुल नौ प्रत्याशियों ने पैक्स अध्यक्ष पद के लिए किया...

हसनगंज में कुल नौ प्रत्याशियों ने पैक्स अध्यक्ष पद के लिए किया नमांकन

64
0


कटिहार जिला के हसनगंज प्रखंड मे तीसरे चरण मे होने वाले पैक्स चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन उम्मीदवारों व उनके समर्थकों को लेकर काफी चहल पहल देखी गई। प्रखंड क्षेत्र के पांच पंचायतों मे से तीन पंचायतों मे पैक्स चुनाव होना है। प्रखंड विकास पदाधिकारी रीना कुमारी ने बताया कि 16 नवंबर से 18 नवंबर तक नामांकन के इन तीन दिनों मे कुल 9 उम्मीदवारों ने पैक्स अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है। 19 और 20 नवंबर को समीक्षा की जाएगी साथ ही 22 नवंबर को नाम वापसी की तिथि तय की गई है। जगरनाथपुर पंचायत से चार प्रत्याशी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया हैं। बलुआ पंचायत से तीन और रामपुर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। बता दें कि पैक्स चुनाव को लेकर प्रखंड क्षेत्र के टोले मोहल्ले से लेकर चौक चौहराओं पर काफी गहमा गहमी है। समर्थक अपने अपने उम्मीदवारों के जीत को लेकर चर्चा मे लगे दिखे। नामांकन के मौके पर पूर्व प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार मंडल,गौतम कुमार,अंकित सिंह,पूर्व मुखिया विजय कुमार साह,अमरनाथ यादव आदि मौजूद थें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here