कटिहार, 06 मार्च 2025: पोठिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सनसनीखेज घटना में पुलिस ने महज 02 घंटे के भीतर पत्नी की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
हत्या और अपहरण का मामला दर्ज
वादिनी मीरा देवी, निवासी बखरी समेली वार्ड नं-12, जिला कटिहार, ने पोठिया थाना में आवेदन देकर अपनी पुत्री काजल देवी के अपहरण की शिकायत की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को उसके पति निरज कुमार एवं अन्य लोगों ने अगवा कर लिया है। इस मामले में पोठिया थाना कांड संख्या-15/25 दिनांक-06.03.2025 को धारा 137(2)/140(1)/3(5) बी०एन०एस० के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पूछताछ में कबूला जुर्म
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी निरज कुमार, पिता स्व. करमु मंडल, निवासी खैरा समेली, थाना पोठिया को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अपनी पत्नी काजल देवी से पिछले एक साल से अलग रह रहा था। उसने काजल को बुलाकर ग्राम-बखरी स्थित मकई के खेत में गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद पहचान छिपाने के लिए उसने शव को जलाने की भी कोशिश की।
शव बरामद, आरोपी जेल भेजा गया
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने खेत से काजल देवी का शव बरामद कर लिया। इसके बाद विधिवत कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
















