नेपाल भारत सीमावर्ती क्षेत्र में चीन अपनी पैठ बना रहा है इसके लिए चीन के संस्थान के द्वारा कुछ महीनों से नेपाल भारत सीमा के ग्रामीण स्तर में विद्यालय का चयन कर लोगों से जनसंपर्क कर विविध प्रकार के कार्यक्रम को संचालित कर रही है, इन कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय को चयन किया जा रहा है व
चाइना फाउंडेशन फॉर रुरल डेवलपमेंट के आर्थिक सहयोग व ग्लोबल कोओपरेशन फॉर डवलपमेंट, ललितपुर के आयोजन मे बारा व पर्सा जिले के विभिन्न विद्यालय में शैक्षिक सामग्री, हाइजेन किट, स्टेशनरी तथा खेलकुद सामग्री वितरण रविवार को किया गया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत
बारा जिले के चार व पर्सा जिले के एक कुल 6 विद्यालय के 904 बालबालिका के लिए शैक्षिक सामग्री,हाइजेन कीट तथा स्टेशनरी सामग्री बितरण किया गया। साथ ही बारा जिले के 6व पर्सा जिले के एक 7 विद्यालय में 35 सेट खेलकुद सामग्री वितरण किया गया है।
इन विद्यालय में किया गया वितरण
नेपाल राष्ट्रिय सेकेंडरी स्कुल, बलरामपुर (विश्रामपुर गा.पा–3) में 181 बालबालिका को शैक्षिक सामाग्री 5 सेट खेलकुदके सामाग्री, नेपाल राष्ट्रिय सेकेंडरी स्कुल, मुसहर्वा (विश्रामपुर गा.पा–4) में 138 बालबालिका को शैक्षिक सामाग्री व 5सेट खेलकुद सामग्री,नेपाल राष्ट्रिय सेकेंडरी स्कुल, बेलहिया (प्रसौनी गा.पा–6) 229 बालबालिक के लिए शैशिक सामग्रीहरु व बिद्यालय में 5सेट खेलकुद सामग्री,श्री सरस्वती माध्यमिक बिद्यालय (प्रसौनी) में 215 बालबालिका के लिए शैक्षिक सामग्री 5सेट खेलकुद के सामाग्री,श्री सुन्दर मल रामकुमारी कन्या सेकेन्डरी स्कुल, वीरगंज 141 छात्रा शैक्षिक सामाग्री व बिद्यालय में 5 सेट खेलकुद सामग्री ,नेपाल राष्ट्रिय सेकेन्डरी स्कुल, खजानी (सिम्रौनगढ न.पा–7) बिद्यालय को 6 सेट खेलकुद सामग्री व नेपाल राष्ट्रिय सेकेन्डरी स्कुल, फेटा गा.पा–1 बिद्यालय के लिए 3 सेट खेलकुद के सामाग्री बितरण किया गया।
वही यह कार्यक्रम बलरामपुरस्थित नेपाल राष्ट्रिय सेकेन्डरी स्कुल में सम्पन्न किया कार्यक्रम कार्यवाहक वार्ड अध्यक्ष लाल झरी देवी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय व्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष पतिलाल प्रसाद कलवार, वार्ड सचिब,प्रधानाध्यापक आनन्द कुमार गुप्ता, शिक्षक राजु कुमार कर्ण, वार्ड सदस्य हरिचन्द्र साह, मक्सुद अन्सारी, शिक्षिका श्वेता सिंह, माया कुमारी उप्रेती सहित शिक्षक शिक्षिका तथा अभिभावक की उल्लेखनीय उपस्थिति थीं वही बिश्रामपुर ३ के बिद्यालय में वार्ड अध्यक्ष श्री शिव चन्द्र प्रसाद यादब, बिब्यस अध्यक्ष शम्भु चौरासिया के साथ समाजसेवी छोटेलाल प्रसाद पाल की उपस्थिती में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का ब्यबस्थापन युबा समाजसेवी लोकेश सिह व डा. धनन्जय यादब ने किया । वही चाइना फाउंडेशन फॉर रुरल डेभलपमेन्ट ललितपुर कार्यालय के प्रतिनिधि कबित नेपाली व ग्लोबल कोओपरेशन फॉर डेभलपमेन्ट, ललितपुर के प्रतिनिधि उत्तम कार्की की उपस्थिती थी ।