Home #justice कटिहार POCSO कोर्ट ने हसनगंज कांड संख्या 134/23 का स्पीडी ट्रायल कर...

कटिहार POCSO कोर्ट ने हसनगंज कांड संख्या 134/23 का स्पीडी ट्रायल कर सुनाया फैसला”

12
0

कटिहार व्यवहार न्यायालय अंतर्गत स्पेशल जज पॉक्सो छह, एडीजे तेज प्रताप सिंह द्वारा न्यायालय में लंबित हसनगंज थाना कांड संख्या 134/23 का स्पीडी ट्रायल के तहत शुक्रवार को निष्पादन कर दिया ।
इस संबंध में विशेष जानकारी देते हुए लोक अदालत से डिफेंस अधिवक्ता के रूप में नियुक्त अधिवक्ता अवधेश कुमार ने बताया कि हसनगंज थाना में अभियुक्त उत्तम ऋषि के ऊपर धारा 376, 341, 323,506 आईपीसी और 04 पॉक्सो एक्ट के तहत बीते 20.10.23 को मामला दर्ज हुआ था और तब से अभियुक्त लगातार जेल में था। उक्त बाद में अभियोजन की और से कुल 5 गवाह हुई थे।
डिप्टी चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल कटिहार की और से डिफेंस अधिवक्ता अवधेश कुमार ने बताया कि उक्त वाद में ट्रायल पूरा होने के बाद न्यायालय ने अभियुक्त उत्तम ऋषि को मुक्त करते हुए रिहा कर दिया। गोरतलब है की जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वर्तमान में काफी सक्रिय भूमिका में है जिसके बैनर तले कटिहार जिला में जागरूकता सहित अन्य दिशा में काफी कार्य चल रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here