Home #purnia महिला थाना अध्यक्ष शबाना आज़मी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया, पुलिस...

महिला थाना अध्यक्ष शबाना आज़मी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया, पुलिस परिवार में दिखा जोरदार उत्साह

8
0

पूर्णिया पुलिस परिवार परामर्श केंद्र की संयोजीका सह महिला थाना अध्यक्ष शबाना आदमी जो मिलनसार हंसमुख कर्तव्य लिस्ट नारी शक्ति की प्रतीक का जन्म दिवस महिला थाना में काफी जोर-जोर से मनाया गया इस अवसर पर परिवार परामर्श केंद्र के सारे सदस्य उपस्थित थे और विभागीय अधिकारियों ने उमंग के साथ सहयोग किया इस अवसर पर स्वाति वैष्णवी बबीता चौधरी जीना रहमान दिलीप कुमार दीपक एवं प्रमोद जायसवाल मित्रवत अधिकारियों ने उमंग के साथ सहयोग किया इस उपलक्ष में साइबर थाना के डीएसपी एवं सभी सहयोगी गण अनुसूचित जाति जनजाति की एस एच ओ एवं सभी पदाधिकारी ने शबाना आजमी को भरपूर आशीर्वाद दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस जन्म दिवस के अवसर पर समान आज भी नहीं गर्व से कहा की पुलिस विभाग में कार्यरत रहते हुए भी सभी जाति धर्म पंत के लोगों का मुझे बहुत प्यार और साथ मिलता रहा है खासकर परामर्श केंद्र के सभी सदस्यों से तो इतना प्यार और अपनापन मिला यह मैं कभी भी नहीं भूलूंगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here