कर्नल एकेडमी टैलेंट सर्च परीक्षा जो दिनांक 14.12.2025 को संपन्न हुआ था। इस परीक्षा में कक्षा तीन से कक्षा आठ तक के बच्चों ने भाग लिया था। परीक्षा में उत्तीर्ण कक्षा आठ के प्रतिभाशाली छात्रों को आज दिनांक 16.12.2025 को विद्यालय में पुरस्कृत किया गया। प्रथम स्थान से लेकर सातवीं स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति भी देने की घोषणा की गयी।
छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली छात्रों में प्रथम स्थान अयान घोष द्वारा प्राप्त किया गया, द्वितीय स्थान संभव कुमार ने प्राप्त किया और तृतीय स्थान आर्यन वर्मा ने प्राप्त किया। तीनों छात्रों को दो वर्षों का 100% ट्यूशन फीस छात्रवृत्ति के रूप में दिया गया। चौथा स्थान मोहम्मद रूहान रेजा ने, पांचवा स्थान मोहम्मद मुन्तजिर आलम ने, छठा स्थान राहुल कुमार ने और सातवा स्थान राजवीर ने प्राप्त किया। चौथे से सातवें स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को 50% ट्यूशन फीस छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की गयी।
इस अवसर पर सभी अभिभावकों ने विद्यालय के इस कदम की सराहना की और कहा की कर्नल एकेडमी के इस प्रयास से प्रतिभाशाली छात्रों को यहां पढ़ने का सुनहरा अवसर मिलेगा और विद्यालय का नाम रोशन होगा। अभिभावकों ने विद्यालय के इस कदम की भूरी भूरी प्रशंसा की।
कर्नल एकेडमी के सर्वेसर्वा कर्नल अक्षय यादव ने छात्रवृत्ति पाने वाले सभी प्रतिभाशाली छात्रों को बधाई दी और कहा कि भविष्य में भी इस तरह की टैलेंट सर्च परीक्षाएं आयोजित की जाएगी ताकि और भी अधिक बच्चों को इसका लाभ मिले और वे भी अच्छे विद्यालय में पढ़ने का अवसर पा सके।
निदेशक अरुण कुमार ने भी सभी बच्चों एवं अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की कम्पीटीटिव परीक्षा से न केवल बच्चों की प्रतिभा निखरेगी अपितु उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।
विद्यालय प्राचार्य और अन्य सभी शिक्षकों ने भी सभी बच्चों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
















