Home #katihar महाराष्ट्र पुलिस ने कचना से चार आरोपी को किया गिरफ्तार* 2020 में...

महाराष्ट्र पुलिस ने कचना से चार आरोपी को किया गिरफ्तार* 2020 में महाराष्ट्र में चोरी का घटना को दिया था अंजाम

45
0

बिहार के कटिहार जिला के बारसोई प्रखंड के बिघोर पंचायत अंतर्गत कचना गांव मे बुधवार को कचना थाना एवं महाराष्ट्र पुलिस ने छापेमारी कर फरार चल रहे चार चोरों का धर दबोचा।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 2020 में महाराष्ट्र के एक घर से काफी किलो सोना चोरी कर फरार चल रहे थे। जिसकी तलाश महाराष्ट्र पुलिस लगातार कर रही थी।मंगलवार की रात को महाराष्ट्र पुलिस कचना थाना पहुंची तथा कचना पुलिस की मदद से चार अभियुक्त की गिरफ्तारी उनके घर से ही किया।जिसमें 1.मोहम्मद बिलाल उम्र 35 वर्ष 2.मोहम्मद असलम उम्र 25 वर्ष3. अबू बकर उम्र 26 वर्ष 4.मोहम्मद सरिफुल उम्र 30 वर्ष शामिल है। चारों आरोपियों को महाराष्ट्र पुलिस ने अपने साथ गिरफ्तार कर अनुसंधान के लिए ले गई।
गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
लोगों का कहना है कि काफी किलो सोना लेकर 1 वर्ष पहले कचना आया था।तथा इसके बाद से गांव में अचानक अमीर होने का चर्चा होने लगा कुछ महीनो में थार गाड़ी लेकर अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते रहता था। चार-पांच महीना पहले कुछ जनप्रतिनिधि एवं लोगों को मामला दबाने के लिए चार पहिया वाहन ,मोटरसाइकिल, रुपए भी गिफ्ट दिए गए।लेकिन आज महाराष्ट्र पुलिस कचना पहुंचते ही सच्चाई सामने आ गई ।*
इस संबंध में महाराष्ट्र भिवंडी थाना के अपराध शाखा यूनिट 2 पुलिस इंस्पेक्टर धनराज केदार ने बताया कि भिवंडी थाना में 428/20 धारा 454, 457, 380, के तहत मुकदमा दर्ज की गई थी अनुसंधान में अभी तक चार लोगों का चोरी के मामले में संलिप्त है ।जिसकी गिरफ्तारी कचना थाना के कचना गांव से हुई है। जिसमें कचना पुलिस द्वारा काफी सहयोग किए गए हैं । तथा कुछ लोगों और भी है जिसकी जांच की जा रही है। स्पष्ट होने के उपरांत वैसे लोगों को चिन्हित कर गिरफ्तारी की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here