Home #Desh#videsh बांग्लादेश से नाबालिग हिंदू बच्ची शरण लेने पहुंची भारत,उपद्रवी दे रहे थे...

बांग्लादेश से नाबालिग हिंदू बच्ची शरण लेने पहुंची भारत,उपद्रवी दे रहे थे बच्ची को उठा ले जाने और दुष्कर्म की धमकी, इस्कॉन से जुड़ा है परिवार

46
0

बांग्लादेश में नई सरकार के गठन के बाद से ही हिंदुओं के ऊपर अत्याचार जारी है ।बांग्लादेश में रहने वाले हिंदू समुदाय के लोग डरे सहमे हुए है।बांग्लादेश में रहने वाले सनातन धर्मावलंबी भारत सरकार से मदद की गुहार लगा रहे है।उसी क्रम में बांग्लादेश में प्रताड़ित होने के बाद जान बचाने के लिए भारत में प्रवेश कर रही एक नाबालिग को बीएएसएफ ने उस वक्त पकड़ा है। मंगलवार की देर रात सीमा पर मौजूद जवानों ने नाबालिग को बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर के चोपड़ा ब्लॉक के फतेपुर बीओपी इलाके से गिरफ्तार कर चोपड़ा थाने की पुलिस को सौंप दिया.मालूम हो कि बांग्लादेश के पंचागढ़ जिले की रहने वाली नाबालिग का परिवार इस्कॉन से जुड़ा हुआ है. नाबालिग के नाना ने बताया कि बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े परिवारों को उपद्रवी लगातार धमकी दे रहे है कि उनकी बच्चियों को उठा ले जाएंगे ,जिसके बाद नाबालिग को कोई रास्ता न मिलने पर भारत भागने पर मजबूर होना पड़ा।उन्होंने बताया कि इस्कॉन से जुड़े लोगो के साथ दुष्कर्म, हत्या जैसी जघन्य घटनाएं हो रही है जिसके बाद बांग्लादेश हिंदुओं के लिए सुरक्षित नहीं रह गया है।उन्होंने कहा कि भारत सरकार तुरंत हस्तक्षेप करे और बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाना चाहिए।नाबालिग  जलपाईगुड़ी के बेलाकोबा में एक रिश्तेदार के घर जाने वाली थी। पुलिस ने उस से बेलाकोबा के रिश्तेदारों का फोन नंबर ले कर उन्हें रात में चोपड़ा थाने बुलाया. पूछताछ के बाद पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर जिला बाल कल्याण संघ के माध्यम से उसे घर भेजने की व्यवस्था की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here