Home #boliwood एक ओर नीता अंबानी तो दूसरी तरफ रेखा, 60-70 की उम्र में...

एक ओर नीता अंबानी तो दूसरी तरफ रेखा, 60-70 की उम्र में 30 वाली अदाएं दिखा इन हसीनाओं ने सबको पीछे छोड़ा

51
0

जियो वर्ल्ड प्लाजा, मुंबई में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने लेबल का नया फ्लैगशिप स्टोर लॉन्च किया। नीता अंबानी और रेखा भी वहां मौजूद थीं। सभी सितारे एक से बढ़कर एक स्टाइलिश कपड़ों में पहुंचे। जिनमें से ज्यादातर आउटफिट्स को मनीष ने ही डिजाइन किया। ऐसे में सबका अंदाज कातिलाना लगा, लेकिन रेखा और नीता अपने देसी लुक से सबको पीछे छोड़ गईं।

जहां 59 साल की नीता हमेशा की तरह साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं, तो उनसे 10 साल बड़ी रेखा का अंदाज भी लोगों का फिदा कर गया। दोनों हसीनाओं का नूर 60-70 की उम्र में भी 30 की कमसिन कली जैसा लगा। जिसके सामने तो उनके साथ खड़ी शिल्पा शेट्टी का स्टाइल भी कमाल न कर सका। यकीन मानिए आप भी उनके इस साड़ी वाले लुक के फैन हो जाएंगे

साड़ी में लाइमलाइट चुरा ले गईं नीता

नीता अंबानी यहां नियॉन ग्रीन कलर की साड़ी पहनकर आई थीं। जिस पर सुनहरे सितारों से बॉर्डर बना है, तो साथ में उन्होंने नेट का फुल स्लीव्स ब्लाउज स्टाइल किया। जिसके वाइट लेस डीलेटिंग वाले फूलों का पैटर्न लुक के ग्लैम कोशेंट को बढ़ा गया। वहीं, मिसेज अंबानी ने साड़ी को बड़े ही ग्रेस के साथ कैरी किया।

डायमंड जूलरी पहनी, तो बैग भी लगा स्टाइलिश
नीता की ये साड़ी काफी ब्राइट कलर की है और इसे उन्होंने डायमंड जूलरी के साथ स्टाइल करके अपने लुक में और चमक ऐड कर दी। उन्होंने स्टनिंग डायमंड स्टड पहने, तो उनकी उंगली बराबर अंगूठी भी सबका ध्यान खींच ले गईं। वहीं, साड़ी से मैचिंग कलर के शिमरी मिनी Hermes के बैग ने भी उनके ओवरऑल लुक को क्लासी बना दिया।

रेखा का दिखा वही पुराना अंदाज
रेखा इवेंट में गोल्डन सिल्क की साड़ी पहनकर आईं। जिसके फैब्रिक में कमाल की शाइन है, तो बॉर्डर को सुनहरे डिजाइन से खूबसूरत टच दिया। वहीं, इसे उन्होंने फुल स्लीव्स के चूड़ीदार ब्लाउज के साथ स्टाइल किया। जिसमें उनका ये अंदाज साथ खड़ी यंग एक्ट्रेसेस से भी हसीन लगा और वह सबसे अलग दिखीं।

मांग में सिंदूर और माथे पर लगी बिंदी चुरा ले गई दिल
अपनी अदाओं से लोगों को दीवाना बनाने वाली रेखा ने बड़ी ही खूबसूरत जूलरी के साथ अपने लुक को पूरा किया। उन्होंने दोनों हाथों में सोने और मोतियों वाले ढेर सारे कंगन स्टाइल किए, तो उनके झुमके और रिंग्स भी कमाल की लगी। साथ ही उनकी सुनहरी पोटली भी लुक को कॉम्प्लिमेंट कर गई। वहीं, मांग में सिंदूर और माथे पर लगी उनकी बिंदी सबका दिल चुरा ले गई।

ऑन पॉइंट रहा दोनों हसीना का हेयर-मेकअप
नीता और रेखा का साड़ी में इतना सज- संवरकर आना पूरे इवेंट की जान बन गया और उनका हेयर-मेकअप भी ऑन पॉइंट रहा। जहां न्यूड लिप्स के साथ सटल मेकअप और साइड पार्टीशन में बन बनाकर नीता बेहद हसीन लगीं। उसी तरह रेखा का रेड लिप्स, विंग्ड आईलाइनर और बन वाला अंदाज शानदार है। ऐसे में दोनों ही अपने स्टाइल से बाजी मार गईं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here