Home #boliwood कैंसर में Hina Khan के लिए BF रॉकी ने दिए इतने बलिदान,...

कैंसर में Hina Khan के लिए BF रॉकी ने दिए इतने बलिदान, वीडियो देख भर आएगा दिल

32
0

पिछले साल जून में हिना खान ने बताया है कि वह ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं और उनका तीसरा स्टेज चल रहा है। महीनों से इलाज करा रहीं हिना कभी सिर के बाल हटाने पर इमोशनल हुईं तो कभी कीमो से होने वाले तकलीफों को जाहिर किया। वह सोशल मीडिया पर अपने इलाज से जुड़े हर अपडेट्स भी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।
हिना खान के मुश्किल वक्त में जो उनका सहारा बना है, वो हैं उनके ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल (Rocky Jaiswal)। अस्पताल में हिना के पैरों की मालिश करने से लेकर ठंड से बचान के लिए मौजा पहनाने तक, रॉकी ने उनकी देखभाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यहां तक कि हिना के लिए अपना सिर भी मुंडवा लिया।
हिना की मालिश करते दिखे रॉकी
हिना खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रॉकी जायसवाल के साथ कुछ तस्वीरें और वीडियोज शेयर की हैं, जिसमें ब्वॉयफ्रेंड एक्ट्रेस की देखभाल करते हुए नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट से साफ है कि रॉकी ने बुरे वक्त में हिना को बिल्कुल भी अकेला नहीं छोड़ा और उनको बहुत स्पेशल फील कराया। एक्ट्रेस ने खूबसूरत पलों की झलकियां दिखाने के साथ-साथ ब्वॉयफ्रेंड के लिए एक लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है और उन्होंने दुनिया का सबसे खूबसूरत इंसान बताया है।

हिना के लिए ब्वॉयफ्रेंड ने मुंडवाया सिर
हिना खान ने कैप्शन में लिखा, “सबसे अच्छे इंसान के लिए जिसे मैं जानती हूं। जब मैंने अपना सिर मुंडवाया तो उसने भी अपना सिर मुंडवा लिया और उसने तभी बाल बढ़ने दिए जब मेरे बाल फिर से उगने लगे। उस आदमी के लिए जो मेरी आत्मा की देखभाल करता है, उस आदमी के लिए जो हमेशा कहता है ‘मैंने तुम्हें पा लिया है’। उस आदमी के लिए जो हमेशा मेरे साथ है भले ही हार मानने के सौ कारण हों। उस निस्वार्थ आदमी के लिए जो केवल पकड़ कर रखना जानता है।”
नहीं छोड़ा हिना खान का साथ
हिना खान ने आगे कहा, “हम एक-दूसरे के साथ बहुत कुछ सहते रहे हैं, हर अच्छे-बुरे वक्त में। हमने वाकई एक साथ पूरी जिंदगी जिया है और एक-दूसरे के साथ खड़े रहे हैं। महामारी के दौरान स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों का सामना करने के सबसे कठिन समय को देखने से लेकर हम दोनों ने अपने पिता को खो दिया और रोए और एक-दूसरे को सांत्वना दी। मुझे याद है कि महामारी के चरम पर उन्हें कोविड नहीं था, लेकिन उन्होंने मेरे साथ रहने का फैसला किया, उन्होंने पूरे दिन 3 मास्क पहने रहे, लेकिन यह सुनिश्चित किया कि वह मेरा ख्याल रखें। वह ऐसे हैं, खासकर मेरे इलाज के इस चरण के दौरान भी।”
गर्लफ्रेंड की देखभाल में नहीं छोड़ी कसर
हिना ने कहा, “उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया और मेरी देखभाल कर रहे हैं। जिस दिन उन्होंने मुझे यह खबर दी, उस दिन से लेकर उस दिन तक जब हम अपने पेट स्कैन से पहले उत्सुकता से सेकंड गिन रहे थे। किसी भी डॉक्टर से मिलने से पहले सवालों की सूची तैयार करने से लेकर रिसर्च का अपना पक्ष रखने तक ताकि वह सुनिश्चित कर सकें कि मैं सही दिशा में आगे बढ़ रहा हूं, मुझे साफ करने से लेकर कपड़े पहनाने तक, उन्होंने सब कुछ किया है। उन्होंने मेरे चारों ओर सुरक्षा का एक फील्ड बना दिया है।”
ये रिश्ता क्या कहलाता है एक्ट्रेस ने लिखा, “इस यात्रा ने खासकर पिछले दो महीनों ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है और मुझे बहुत कुछ एहसास हुआ है। RO, आप मेरी जिंदगी की सबसे अच्छी चीज हैं। जिस तरह से आपने दिखाया है जब यह आसान नहीं था, मुझे ठीक किया और आसपास की हर चीज को ठीक किया। जिस तरह से आप रहे, आपने मुझे सबसे पहले खुद से प्यार करना सिखाया है, आपने मेरे लिए सांस लेना इतना आसान बना दिया है, मेरे दिल की गहराई से धन्यवाद।”
ब्वॉयफ्रेंड से हिना खान ने मांगी माफी
हिना ने ब्वॉयफ्रेंड से माफी मांगते हुए कहा, “अगर मैंने कभी तुम्हें दुख पहुंचाया है तो मुझे माफ कर देना। जो मुझे पता है कि मैंने किया है। हम दोनों ने पहले और इस दौरान हंसे, रोए, एक-दूसरे के आंसू पोंछे और हम अपनी जिंदगी के बाकी हिस्सों में ऐसा करना जारी रखेंगे। मैं तुमसे प्यार करती हूं। तुम सच में भगवान का आशीर्वाद हो। मेरे सभी डॉक्टर और अस्पताल के कर्मचारी अक्सर उससे यही कहते हैं और आज मैं भी बोलती हूं, ‘भगवान करे हर महिला की जिंदगी में आशीर्वाद के रूप में ऐसा इंसान हो।'”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here