जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कटिहार के तत्वावधान में 13 दिसंबर 2025 को इस वर्ष की अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसकी सफलता के लिए जिला जज सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रणवीर सिंह के कुशल मार्गदर्शन में कुल 13 बेंचों का गठन किया गया है, जिसमें बारसोई सबडिवीजन और रेलवे संबंधी बेंचें भी शामिल हैं।
इस संबंध में विशेष जानकारी देते हुए डीएलएसए के सचिव कमलेश देवू ने बताया कि आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान इस बार विशेष रूप से, कटिहार में पहली बार ट्रैफिक चालान से संबंधित मामलों को भी राष्ट्रीय लोक अदालत में शामिल किया गया है। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। वही आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी सुलहनीय वादों के निपटारा के साथ दुर्घटना , दावा, बैंक वसूली, श्रम वाद, विद्युत एवं अन्य जनोपयोगी सेवाओं से जुड़े मामलों के साथ-साथ 138 एन आई एक्ट के मामलों का भी आपसी सहमति से त्वरित निस्तारण किया जाएगा।
वही आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए जिला जज सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रणवीर सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाकर अपने लंबित सुलहनीय मामलों का मुफ्त व सुगम समाधान अवश्य करवाए जिससे अधिक से अधिक लोग इससे लाभान्वित हो।
















