कटिहार रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को व्यापक रेलवे मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान चलाया गया। सीनियर डीसीएम अनूप कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में वाणिज्य विभाग की टीम ने आरपीएफ के साथ संयुक्त रूप से सुबह से शाम तक मेल-एक्सप्रेस व पैसेंजर मिलाकर एक दर्जन से अधिक ट्रेनों में कड़ी जांच की।
वही चेकिंग के दौरान 100 से अधिक बिना टिकट यात्री, स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने वाले, तथा महिला व विकलांग कोच में गलत तरीके से सफर कर रहे यात्रियों को विभिन्न रेलवे एक्ट के तहत पकड़ा गया। पकड़े गए यात्रियों में आधे दर्जन से अधिक महिलाएँ भी शामिल रहीं।
वही सभी यात्रियों को मौके पर मौजूद रेलवे मजिस्ट्रेट विकास कुमार द्वारा आर्थिक दंड की सजा दी गई। बाद में रेल कोर्ट के लोकप्रिय पेशकार नवीन कुमार और कुलदीप सिन्हा द्वारा जुर्माना राशि जमा लेने के बाद रेलवे मजिस्ट्रेट के निर्देशानुसार सभी को मुक्त कर दिया गया।
इस अभियान में मुख्य वाणिज्य निरीक्षक फणी भूषण, मुकेश कुमार, मुरारी प्रसाद, टीटी अमरेश कुमार, सुमन कुमार सिन्हा, अनूप कुमार पासवान, कमलेश कुमार, रवि कुमार, अशोक कुमार, केडी मंडल, मनीष कुमार सिंह, रामू यादव, कमलेश चौधरी, नंद किशोर प्रसाद, बी.के. चौहान, रंजीत कुमार, राकेश कुमार साह, डी.पी. सिंह सहित आरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर मुक्ति शील और बबलू कुमार समेत कई सुरक्षाकर्मी मौजूद थे। वही कटिहार रेलमंडल के सीनियर डीसीएम सह पीआरओ अनूप कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे राजस्व संरक्षण हेतु रेल में ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे। इसलिए यात्रियों से अपील है कि उचित यात्रा टिकट लेकर ही अपनी सुखद यात्रा सुनिश्चित करे।



