Home #katihar राष्ट्रीय लोक अदालत में 1785 मामलों का हुआ सफल निष्पादन

राष्ट्रीय लोक अदालत में 1785 मामलों का हुआ सफल निष्पादन

1
0

जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, जिसमें कुल 1785 मामलों का आपसी सहमति के आधार पर सफलतापूर्वक निष्पादन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन द्वीप प्रज्वलित कर विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला जज रणवीर सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सदस्य जिला पदाधिकारी आशुतोष द्विवेदी , न्यायिक प्राधिकारी व पुलिस पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित करने के लिए जिला मुख्यालय कटिहार, सब-डिवीजन बारसोई एवं रेल न्यायालय को मिलाकर कुल 13 बेंचों का गठन किया गया था। इन बेंचों के माध्यम से सिविल, आपराधिक, बैंक ऋण वसूली, चेक बाउंस, मोटर दुर्घटना दावा (एमएसीटी), पारिवारिक विवाद, रेलवे से संबंधित मामलों सहित विभिन्न प्रकृति के वादों का त्वरित एवं सौहार्दपूर्ण समाधान प्रधान जिला जज रणवीर सिंह के कुशल मार्गदर्शन में कटिहार व्यवहार न्यायालय प्रांगण में संपन्न हुआ।
इस संबंध में सचिव कमलेश कुमार देवू ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष के अंतिम आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान बैंक से संबंधित 882 मामले, बीएसएनल से संबंधित 27 मामले, अपराधिक के कुल 297 मामले, नापतोल के 60 मामले, बिजली से संबंधित 56 एवं रेल से संबंधित 511 मामलों निष्पादन समझौता के आधार पर किया गया। हालांकि बैंकों से संबंधित वो अन्य कुल सेटलमेंट राशि 7 करोड़ 54 लाख 45 हजार 599 रही ।
वही आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान अपने मामलों के निष्पादन को लेकर अप्रत्याशित भीड़ ने लोक अदालत की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए संतोष व्यक्त किया। वहीं प्रधान जिला जज के निर्देश से पूछताछ केंद्र , पानी, एम्बुलेंस और सुरक्षा आदि की पूरी व्यवस्था की गई थी। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष रणवीर सिंह अपने टीम के साथ न्यायालय परिसर में घूम घूम कर सभी पक्षकारों की समस्या को सुनकर उसके निष्पादन के लिए अग्रसर दिखे।
प्रधान जिला जज रणवीर सिंह ने बताया कि लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य आम लोगों को सरल, सुलभ और शीघ्र न्याय प्रदान करना है। लोक अदालत के माध्यम से न केवल समय और धन की बचत होती है, बल्कि आपसी सहमति से विवादों का स्थायी समाधान भी संभव हो पाता है।
आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान गठित बैंच पर पीठासीन पदाधिकारी के में एडीजे आशुतोष राय , एडीजे अखिलेश पांडे, एसीजेएम मनीष कुमार, एसीजेएम कुलदीप श्रीवास्तव, रेलवे मजिस्ट्रेट विकास कुमार, एसडीजेएम कविता कुमारी, न्यायिक दंडाधिकारी मोनिका मेहता , मोनिका कुमारी, रिंकेश कुमार, अजीत कुमार शर्मा, नारायण ठाकुर , प्रीति कुमारी आदि मौजूद थे।
इस अवसर पर लोक अदालत में सभी विभागों के संबंधित पदाधिकारी , अधिवक्तागण सहित प्राधिकार के प्रधान सहायक आशीष कुमार झा, विजय कुमार झा, सिंटू कुमार सहित रेलवे कोर्ट में पेशकार कुलदीप सिंहा, नवीन कुमार सहित सीटीटीआई अशोक कुमार, सीटीआई रवि कुमार, अमरेश कुमार, वरुण पासवान आदि की सराहनीय भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here