Home #katihar कर्नल एकेडमी में टैलेंट सर्च परीक्षा संपन्न, 300 बच्चों ने दिखाया हुनर

कर्नल एकेडमी में टैलेंट सर्च परीक्षा संपन्न, 300 बच्चों ने दिखाया हुनर

1
0

कर्नल एकेडमी में टैलेंट सर्च परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें कटिहार जिले के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया है। इस परीक्षा में कटिहार के साथ-साथ अन्य प्रखंड के बच्चों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। परीक्षा में कक्षा तीन से आठवीं तक के कुल 300 बच्चों ने हिस्सा लिया, जिनमें कक्षा तीन से कक्षा सातवीं तक के प्रथम तीन विजेताओं को 2000 रुपए तक के आकर्षक पुरस्कार से नवाजा गया। कक्षा आठवीं के बच्चों को विशेष पुरस्कार दिया गया जिसमें विद्यालय में प्रवेश प्राप्त करने एवं पठन-पाठन में सुविधा देने का भी प्रावधान है।
कक्षा तीन से मोहम्मद नूर अशरफ ने प्रथम स्थान, ऋषभ महतो ने द्वितीय और केशव चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा चार से श्रेयान घोष ने प्रथम, आरव राज ने द्वितीय और ओम कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा पाँच से आन्या मित्तल ने प्रथम, स्मृति कुमारी ने द्वितीय और नैतिक कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा छः से निकिता निलिक्षा ने प्रथम, अनुज कुमार ने द्वितीय और कनुप्रिया रंजन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा सात से प्रतीक कुमार ने प्रथम, यश राज ने द्वितीय और सुमन सौरभ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 8 के बच्चों का रिजल्ट विद्यालय के वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा।

इस टैलेंट सर्च परीक्षा का मुख्य उद्देश्य यह था कि बच्चों को कॉम्पटीटिव परीक्षा के प्रति जागरूक करना और साथ ही साथ उन बच्चों को प्रोत्साहित करना जो किसी कारणवश अच्छे विद्यालयों में पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। इस परीक्षा के माध्यम से उन बच्चों को विशेष अवसर प्रदान किया जा रहा है, ताकि वे भी अच्छे विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त कर सके।
इस अवसर पर कर्नल एकेडमी के सर्वेसर्वा कर्नल अक्षय यादव ने कहा कि, सभी बच्चों में प्रतिभाएं होती है। कर्नल एकेडमी ने बच्चों की इन्हीं प्रतिभाओं को उजागर करने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता परीक्षाओं का आयोजन आने वाले वर्षों में भी किया जाएगा ताकि बच्चों में शिक्षा की गुणवत्ता का विकास हो सके।
निदेशक अरुण कुमार ने कहा कि इस तरह की परीक्षाओं से बच्चों को भविष्य में आने वाली हर  प्रतियोगिता परीक्षा का अनुभव मिलेगा और वे बेहतर रिजल्ट करने में सक्षम हो पाएंगे।
विद्यालय प्राचार्य ने सभी अभिभावकों, शिक्षकों एवं बच्चों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों को अपनी अंदर की प्रतिभा को उजागर करने में मदद मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here