Home #boliwood संभल-संभलकर चलती श्रद्धा आर्या हेवी प्रेग्नेंट होने के बाद  साड़ी पहनकर दिखा...

संभल-संभलकर चलती श्रद्धा आर्या हेवी प्रेग्नेंट होने के बाद  साड़ी पहनकर दिखा दी असली खूबसूरत

70
0

फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की ग्रैंड एंड ग्लैमरस दिवाली पार्टी के बाद टेली टीवी वर्ल्ड में भी एक धमाकेदार पार्टी हुई, जो किसी और ने नहीं बल्कि टीवी एक्टर अधविक महाजन की सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट वाइफ और मेकअप आर्टिस्ट नेहा अधविक महाजन ने रखी थी। इस पार्टी में उन्होंने अपने क्लोस फ्रेंड्स को बुलाया था, जिसमें शिवांगी जोशी से लेकर टीवी सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ में प्रीता के रोल से पॉपुलैरिटी पाने वाली श्रद्धा आर्या भी पहुंची थीं। हां, वो बात अलग है कि 37 साल की श्रद्धा ने जब से अपने गर्भवती होने के बारे में बताया है, तब से मीडिया के सामने या फिर पब्लिक प्लेस पर उनकी मौजूदगी बहुत कम हो गई है।
लेकिन यह भी नाकारा नहीं जा सकता कि वह जब भी पैपराजी के सामने आती है, तो वह न केवल एकदम से सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लग जाती हैं बल्कि उनके आगे इस्टैब्लिश्ड बेब्स भी फीकी पड़ती दिखती हैं। इस पार्टी का नजारा भी बिल्कुल ऐसा ही था। हेवली प्रेग्नेंट श्रद्धा ने जैसे ही इस इवेंट में अपने पति राहुल नागल संग एंट्री की, तो चमकते कैमरे उनकी खूबसूरती को कैप्‍चर करने लग गए। हालांकि, इस दौरान नोटिस करने वाली बात यह रही कि एक्ट्रेस पोज से ज्यादा अपने बेबी बंप पर ध्यान दे रही थीं, जिसकी वजह से वह बहुत ही संभल-संभलकर चल रही थीं। (सभी तस्वीरें-योगेन शाह)
क्या पहनी थीं मम्मी बनने वाली एक्ट्रेस
मां बनने जा रहीं श्रद्धा आर्या ने इस इवेंट के लिए अपनी चॉइस बहुत ही क्लासी एंड वर्सटाइल रखी थी। उन्होंने अपने लिए खूबसूरत साड़ी चुनी थी, जोकि रॉयल ब्लू कलर में थी। इस ऑउटफिट को उन्होंने दिल्ली बेस्ड फैशन लेबल मलमल से पिक किया था, जोकि पूरी तरह मोनोक्रोम लुक में तैयार की गई थी। एक्ट्रेस का यह सिलेक्शन फैशन के मामले में तो पूरी तरह से ए-क्लास था ही बल्कि इसमें चेंज होती बॉडी भी अच्छे से हाइड हो रही थी।
श्रद्धा आर्या ने अपने लिए जो साड़ी चुनी थी, उसे बनाने में टेंसेल लक्स ऑर्गेंजा सिल्क जैसे क्लासिक फैब्रिक का इस्तेमाल किया था, जिसका कलर-कॉम्बिनेशन उन पर हद से ज्यादा ही फबकर आ रहा था। वहीं इस साड़ी के बेस में बूटी प्रिंट किया गया था, जिसकी हेमलाइन से लेकर बॉर्डर लाइन तक को चांदी के तारों और 3D स्टोन से सजाया था।

पूरी साड़ी में फ्लोरल प्रिंट उकेरा गया था, जिसके चारों और गोटा पट्टी भी लगी थी। वहीं इसकी स्टाइलिंग भी उन्होंने ऐसी रखी थी, जिसमें उनका बेबी बंप भी बहुत अच्छे से फ्लॉन्ट हो रहा था।
दिवाली पार्टी का हिस्सा बनने के लिए श्रद्धा आर्या ने अपनी जूलरी का सिलेक्शन भी बहुत ही मिनिमल रखा था। अदाकारा ने कलर-कंट्रास्ट टच देते हुए कान गोल्ड की इयरिंग्स पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने एक हाथ में बैंगल्स डाली थीं।
वहीं अपनी खूबसूरती को डिफाइन करने के लिए उन्होंने आइज पर लाइनर के साथ लाइट मेकअप किया था, जोकि उनके फीचर्स को अच्छे से हाइलाइट कर रहा था। वहीं इस दौरान उन्होंने अपने बालों को हॉफ डू में सेट करते हुए खुला छोड़ा था, जिसके साथ न्यूड लिप शेड-ड्यूई फाउंडेशन और माथे पर स्टोन की बिंदी लगाई थी। कहना गलत नहीं होगा कि मां बनने वाली एक्ट्रेस का फेस ग्लो भी एकदम टॉप पर था, जो उनकी ब्यूटी को दोगुना बढ़ाता दिखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here