Home #boliwood बिकिनी पहनी श्वेता तिवारी की लाडली पलक के सामने अच्छे-अच्छे खा गए...

बिकिनी पहनी श्वेता तिवारी की लाडली पलक के सामने अच्छे-अच्छे खा गए मात, सिजलिंग अदाओं से किया सबका पत्ता साफ

64
0

पलक तिवारी अपने किलर लुक्स के लिए अलग पहचान रखती हैं। हसीना आए दिन अपनी फोटोज से फैंस को लट्टू बना जाती हैं, तो अब मालदीव में उनका बेहद सिजलिंग रूप देखने को मिला। जहां बिकिनी पहन वह ग्लैमर का तड़का लगा गईं।
श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने जब से फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में कदम रखा है वह अक्सर ही सुर्खियां बटोर लेती हैं। खासकर अपने एक से बढ़कर एक किलर लुक्स के चलते वह सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। जिसमें उनकी अदाएं देखते ही बनती हैं, तो अब एक बार फिर 24 साल की हसीना ने अपने कातिलाना रूप से सबको क्लीन बोल्ड कर दिया है।

दरअसल, पलक मालदीव में वेकेशन पर हैं और वहां से उन्होंने अपनी कई सारी फोटोज शेयर की हैं। जिसमें बिकिनी में हसीना का अंदाज बेहद सिजलिंग लगा। जिसे देख कोई उनसे नजरें नहीं हटा पाया। इन तस्वीरों में पलक की अदाओं के सामने तो अच्छी-अच्छी बॉलीवुड हसीनाओं का हुस्न भी फीका पड़ जाए।
यहां अदाओं से कर गईं घायल
पलक यहां ब्लैक बिकिनी के साथ वाइब्रेंट पिंक कलर का स्टाइलिश टॉप कहें या फिर श्रग पहने नजर आ रही हैं। जिसकी हॉल्टर नेकलाइन और स्टाइलिश स्लीव्स इसके ग्लैम कोंशेट को बढ़ा रही है। जिसे पहन हसीना कभी पूल के अंदर ब्रेकफास्ट का आनंद लेती दिखीं, तो काउच पर लेट अपनी अदाओं से सबको घायल ही कर दिया।

नेचुरल मेकअप से इनहैंस किया लुक
पलक ने अपने इस हॉटनेस से भरपूर लुक को पिंक नेचुरल ग्लोइ मेकअप के साथ कंप्लीट किया है, जो उनके फीचर्स को इनहैंस कर रहा है। वहीं, बालों को वैवी टच देकर साइड पार्टीशन के साथ ओपन रखा। इसके अलावा वह हाथ में गोल्डन ब्रेसलेट पहने दिखीं और पानी के बीच हुस्न का जलवा बिखेर गईं।

अब इस लुक के तो क्या ही कहने
पलक का ये लुक बेहद ही ग्लैमरस है। जिसमें ब्लैक बिकिनी पहन हसीना कहर ढा गईं। जिसके साथ उन्होंने ब्लैक स्कार्फ भी पेयर किया। वहीं, उनकी परफेक्ट बॉडी के कर्व्स ब्यूटीफुल तरीके से फ्लॉन्ट हो रहे हैं। इसके अलावा वह रेड कैप लगाकर लुक में थोड़ा कलर ऐड करने के साथ ही दिलों पर वार गईं।

वेस्ट पर बंधी स्टाइलिश बेल्ट बनी हाइलाइट
पलक का ये लुक सबसे हसीन है, जहां वह सेम गोल्डन ब्रेसलेट के साथ ही नेचुरल सटल मेकअप में दिखीं। लेकिन, उनकी वेस्ट पर बंधी स्टाइलिश ब्लैक बेल्ट लुक की हाइलाइट बन गई। जिसने लुक के ग्लैम फैक्टर को बढ़ाया। ऐसे में एक्ट्रेस का ये अंदाज देखकर फैंस भी दीवाने हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here