Home #boliwood Shah Rukh Khan के विवादित कमेंट से तिलमिलाई राम चरण की मेकअप...

Shah Rukh Khan के विवादित कमेंट से तिलमिलाई राम चरण की मेकअप आर्टिस्ट, बीच में छोड़ी अंबानी की पार्टी

64
0

बॉलीवुड अभिनेता Shah Rukh Khan को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग पार्टी में Ram Charan को इडली वडा कहकर बुलाने के चलते बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। राम चरण की मेकअप आर्टिस्ट शाह रुख के इस कमेंट से इतना नाराज हो गईं कि उन्होंने अंबानी की पार्टी बीच में ही छोड़कर चली गईं। जानिए इस बारे में।
शाह रुख खान ने राम चरण पर किया था इडली कमेंट
राम चरण की मेकअप आर्टिस्ट हुई खफा
शाह रुख के कमेंट पर दिया ये जवाब अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के प्री-वेडिंग फंक्शन में बॉलीवुड, हॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री से कई दिग्गज सितारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। पहले दिन रिहाना ने अपने कॉन्सर्ट से महफिल में चार-चांद लगाया और दूसरे दिन बॉलीवुड सितारों के डांस परफॉर्मेंस ने धमाल
प्री-वेडिंग के दूसरे दिन सबसे यादगार पल बॉलीवुड के जिगरी यारों सलमान खान (Salman Khan), शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) का एक साथ स्टेज पर डांस करना था। तीनों ने सालों बाद एक साथ स्टेज पर आकर आग लगा दी। उन्होंने ऑस्कर विनिंग सॉन्ग नाटू नाटू (Naatu Naatu) पर भी डांस किया।
राम चरण पर शाह रुख ने किया ऐसा कमेंट
नाटू नाटू गाने पर तीनों खानों के द्वारा दिए गए परफॉर्मेंस को यादगार बनाने के लिए राम चरण (Ram Charan) ने भी सलमान, शाह रुख और आमिर को ज्वॉइन किया था। शाह रुख ने खुद को राम चरण को स्टेज पर आने के लिए कहा था। यूं तो चारों ने अपने डांस से महफिल में चार-चांद लगा दिया, लेकिन SRK का एक मजाक अब विवादों में छा गया। दरअसल, किंग खान ने राम चरण को कहा था, “इडली वड़ा राम चरण कहां है तू।
शाह रुख पर भड़कीं राम चरण की मेकअप आर्टिस्ट
शाह रुख खान के इस बयान से सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि राम चरण की मेकअप आर्टिस्ट जेबा हसीन (Zeba Haseen) भी काफी खफा हो गईं। वह SRK की बात से इतनी नाराज हुईं कि पार्टी छोड़कर बाहर चली गई थीं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो पोस्ट कर लिखा, “भेंड इडली वड़ा राम चरण कहां है तू? इसके बाद मैं वहां से चली गई। राम चरण जैसे सितारे के प्रति इतना अपमान।
प्री-वेडिंग के दूसरे दिन सबसे यादगार पल बॉलीवुड के जिगरी यारों सलमान खान (Salman Khan), शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) का एक साथ स्टेज पर डांस करना था। तीनों ने सालों बाद एक साथ स्टेज पर आकर आग लगा दी। उन्होंने ऑस्कर विनिंग सॉन्ग नाटू नाटू (Naatu Naatu) पर भी डांस किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here