Home #katihar पश्चिम बंगाल में महिला चिकित्सक के साथ हुई बर्बरता को लेकर हसनगंज...

पश्चिम बंगाल में महिला चिकित्सक के साथ हुई बर्बरता को लेकर हसनगंज में निकाली गई कैंडल मार्च

51
0

कटिहार जिला के हसनगंज में फिरदोस कैरियर क्लासेस के डायरेक्टर फिरदोस के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल मे एक महिला डॉक्टर के साथ बर्बरता के साथ रेप कर हत्या किए जाने के मामले को लेकर केंडल मार्च निकाला गया। केंडल मार्च फिरदोस केरियर क्लासेस से मननपुर चौक,हसनगंज बाजार होते हुए हुए पुनः निकाले गए स्थान पर समापन किया गया। रोजगार से पहले जीने का अधिकार चाहिए,कब तक जाएगी द्रोपदी गाण्डीव के भरोसे अब उसे भी लड़ना है तलवार चाहिए आदि से लिखी तख्ती लेकर छात्र छात्राओं ने केंडल मार्च मे शामिल होकर आरोपित को फांसी देने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। वहीं फिरदोस ने कहा की अराजकता का राज चल रहा है। पश्चिम बंगाल में महिला चिकत्सक के साथ बर्बरता पूर्ण हुए मामले ने देश को शर्मसार कर दिया है। पूरे देश में कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। पूरे देश मे आक्रोश का माहौल है। सरकार ऐसे हैवानों को जल्द से जल्द ऐसे फांसी की सजा दे। इस मौके पर दीक्षा कुमारी, सगुप्ता खातून,संगीता कुमारी,खुशी कुमारी,रौशनी खातून,मुमताज आलम,करण कुमार,परवेज आलम,नीतीश कुमार,बादल कुमार,प्रमोद कुमार,जावेद,साहबाज आदि मौजूद थें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here