बरारी के थाना अध्यक्ष फुलेंद्र कुमार इन दिनों फुल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। बदमाशों के खिलाफ लगातार छापेमारी कर गिरफ्तार कर अपराध पर लगाम लगा रहे हैं। इसी कड़ी में बरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत रौनिया पंचायत के कुड़िया गांव से एक देसी कट्टा के साथ एक बदमाश गुलशन कुमार को बरारी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस संदर्भ में बरारी थाना अध्यक्ष फुलेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि,बदमाश गुलशन कुमार पिछले कई दिनों से अपने परिजनों को किसी विवाद के कारण हथियार दिखाकर जान मारने की धमकी दे रहा था। जिसके बाद बदमाश गुलशन कुमार के परिजनों ने बरारी पुलिस को इसकी सूचना दी,सूचना मिलते ही तवरीत कार्रवाई करते हुए एक टीम बनाई। जिसमें अपर थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार, सिपाही धीरज कुमार, सिपाही जयकरण कुमार और सिपाही चुनचुन देवी के साथ गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बदमाश गुलशन कुमार को एक देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया साथ ही कागजी कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया।
















