नगर पंचायत बारसोई स्थित विवाह भवन में सेविका संघ की विशेष बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता बारसोई प्रखंड के सेविका संघ के अध्यक्ष महबूबा खातून और बलरामपुर सेविका संघ के अध्यक्ष शबाना शवबीरी ने संयुक्त रूप से किया।वही बैठक को संबोधित करते हुए बारसोई सेविका संघ के अध्यक्ष महबूबा खातून, बलरामपुर सेविका संघ के अध्यक्ष शबाना शवबीरी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड के सभी पंचायत में सेविका संघ के पंचायत अध्यक्ष चुने गए हैं। चुने गए पंचायत अध्यक्षों को माला पहनकर सम्मान किया गया और उनका दायित्व दिया गया कि सरकार की योजना का लाभ लोगों तक पहुंचे तथा नियमित रूप से आंगनबाड़ी केंद्र का संचालित हो । केंद्र को मजबूती प्रदान के लिए सभी सेविकाओं को एकजुट होने की जरूरत है । प्रखंड अध्यक्ष ने सभी पंचायत अध्यक्ष को शपथ दिलाते हुए कहा कि हर हाल में केंद्र को नियत समय पर खोलना है तथा बच्चों की उपस्थिति में ध्यान देना है। वही इस मौके पर बारसोई प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी उपस्थिति रही।
















