कटिहार जिला के बलिया बैलोन क्षेत्र में आज बृहस्पतिवार को माननीय सांसद तारिक अनवर बैनी जलालपुर भावनगर पंचायत के लोगों का समस्या से अवगत करातै हुए वहां की ग्रामीणों ने नदी काटाव रोहधक कार्य को जल संसाधन विभाग से त्वरित कटाव रोक नै की मांग करते हुए कहा कि अभिलंब किया जाए शेखपुरा पंचायत सामुदायिक भवन में जन समस्या को लेकर ग्रामीणों से रूहबरू होते हुए मुखिया पति अरब आलम ने माननीय सांसद तारिक अनवर को ज्ञापन देते हुए अपने क्षेत्र की समस्या को अवगत कराया गया जिसमें बिजली की समस्या जो 12 पंचायत में बन रहे बिदेपुर पावर सब स्टेशन धीमी गति से बन रहे पावर सब स्टेशन से अवगत कराया गया बलिया बैलोंन प्रखंड बनाने की माग नल जल योजना में अनियमित को लेकर सुधार करने की मांग मीनापुर से कुरूम भैलागंज होते हुए कुशीदा तक पककीकरन करन की मांग
प्रखंड मुख्यालय कदवा में भ्रष्टाचार को लेकर क्या ओगत कराया बलिया बैलोन थाना क्षेत्र मैं चल रहा है अवैध रूप से दारू गंज फोटोस को लेकर ग्रामीणों ने कई बार थाना प्रभारी दिलशाद खान को अवगत कराते हुए इसको रोकने की मांग की गई परंतु प्रशासन के द्वारा कोई भी एक्शन नहीं लिया
















