Home #katihar हल्की बारिश में कच्ची सड़क में जल जमाव सै ग्रामीण परेशान

हल्की बारिश में कच्ची सड़क में जल जमाव सै ग्रामीण परेशान

55
0

कटिहार जिला के कदवा प्रखंड अंतर्गत बलिया बैलोन थाना क्षेत्र के चंनदहर पंचायत के मीनापुर राय टोली से बघवा बानदजाने वाली कच्ची सड़क में हल्की बारिश होने से कीचड़ पानी लग जाने से ग्रामीण परेशान होजातै है यह भी बताते चले की आजादी के बाद यह जो मुख्य सड़क पंचायत भवन चंनदहर पचायत जाने के लिए एक ही रास्ता है जो अब तक नहीं बन पाया है ग्रामीणों का कहना यह भी है कि स्थानीय विधायक डॉ शकील अहमद खान को पत्र देते थकचुकै है मगर स्थानीय विधायक डॉक्टर शकील अहमद खान का इस रोड पर ध्यान आकृषित नहीं हुआ है हकीकत बात तो यह है कि इस सड़क के बगल में मुस्लिम धर्मावली का कब्रिस्तान बसा हुआ है जो किसी का इंतकाल हो जाता है इसी रास्ता से यानी कीचड़ वाला होकर कब्रिस्तान जाना पड़ता है स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि रागीब सजर ने बताया कि यह मुख्य सड़क है जो मिट्टी देने के लिए जो भी आदमी कब्रिस्तान जाते हैं कीचड़ होने की वजह से कपड़े खराब हो जाता है इसलिए ग्रामीणों का यह भी करना है कि 2025 विधानसभा इलेक्शन तक वोट नहीं बन जाता है तो हम लोग वोट का बहिष्कार भी करेंगे और शकील अहमद खान मुर्दाबाद का नारै भी लगाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here