बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को किशनगंज पहुंचे।राज्यपाल सबसे पहले खगड़ा हवाई अड्डा पहुंचे। उनके साथ लेडी गवर्नर भी मौजूद थीं जहां डीएम विशाल राज और एसपी सागर कुमार सहित अन्य पदाधिकारी ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर को गॉड ऑफ ऑनर दिया गया।राज्यपाल का काफिला सड़क मार्ग से चकला माध्यमिक विद्यालय आदिवासी टोला पहुंचा। चकला आदिवासी टोला माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों के बीच मेडिकल किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी का कार्य शहरों में ही सीमित नहीं है। जहां मेडिकल टीम नहीं पहुंचती है, वहां रेड क्रॉस सोसाइटी पहुंचे।
राज्यपाल ने कहा कि ये कार्यक्रम गांव में हो रहा है। डीएम विशाल राज ने कहा कि जिले में रेड क्रोस सोसायटी बेहतर कार्य कर रही है। इससे पूर्व राज्यपाल 4 बजकर 10 मिनट पर आदिवासी टोला पहुंचे। यहां सबसे पहले रेड क्रॉस द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य शिविर को देखा जिसमें मरीजों से बातचीत भी की।
इसके बाद रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। इसके बाद राज्यपाल में मंच से मेडिकल किट का वितरण ग्रामीणों के बीच किया। राजपाल के आगमन से पूर्व सुरक्षा की दृष्टि कौन से जिला प्रशासन की ओर से हर एक चौराहा पर पुलिस पर की तैनाती की गई थी। इस दौरान डॉग स्क्वायड की टीम पहुंचकर एयरपोर्ट सहित आने उपयुक्त स्थल का जांच कर रही है।
राज्यपाल चकला सड़क मार्ग से होते हुए किशनगंज के बूढ़ी काली मंदिर पहुंचे। जहां मंदिर के पुजारी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना समाप्त होने के बाद जिला पदाधिकारी विशाल राज द्वारा राज्यपाल को शॉल और मां काली का फ़ोटो देकर सम्मानित किया गया।
साथ ही मंदिर के विषय मे राज्यपाल ने पंडित से जानकारी ली। इसके बाद सड़क मार्ग से होते हुए बीएसएफ कैंप पहुंचे, जहां बीएसएफ के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है। राज्यपाल आज बीएसएफ कैंप में ही विश्राम करेंगे। दूसरे दिन अपनी निर्धारित कार्यक्रम में पहुंचेंगे ।
















