कटिहार के कुरसेला प्रखंड के गंगा और कोशी नदी चार दिनों से उफान पर है कई गांवो एवं घरों के अंदर मे बाढ का पानी प्रवेश कर गया है। वही कुरसेला प्रखंड के मधेली गांव में जिला पदाधिकारी मनेष कुमार मीणा पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा, एस डी ओ आलोक कुमार चौधरी पूरी टीम के साथ गुमटी टोला ,बंगाली टोला, मोकना टोला बाढ़ को लेकर तटबंधों का औचक निरीक्षण किया गया। कुर्सेला में बाढ़ के पानी की जानकारी लिए। तथा बाढ़ से निपटने के लिए निर्देश दिए।
वही चार दिनों से लगातार गंगा व कोसी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है। जिससे फिर से बाढ़ का खतरा मडराने लगा है ।जिससे ऐसा लग रहा है कि प्रखंड क्षेत्र में इस बार बाढ का तांडव मच जाएगा । बढ़ते जलस्तर के कारण नदियों से घिरे गांव वासियों की परेशानी पुण: बढ़ गई है। पचखुटी, बगमारा , मलिनिया, महेशपुर , मिर्जापुर, खेरिया , तीनघरिया ,मजदिया गांव मे तेजी से पानी प्रवेश कर गया है। बाघमारा , पत्थर टोला , चांय टोला तथा मजदिया गांव जानेवाली सड़क पर पानी के बहाव से आवागमन प्रभावित हो गया है। दूसरी ओर जलस्तर को बढ़ता देख निचले इलाके के लोग बाढ़ पानी से बचने के लिए ऊंचे स्थानों की ओर फिर से पलायन शुरू कर दिया है। अगर गंगा व कोसी नदी का जलस्तर इसी तरह बढना जारी रहा तो कुछ दिनों में कुरसेला बाढ़ ग्रस्त हो जाएगा। क्योंकि बाढ पानी काफी तेजी से बढ रहा है।
ग्रामीणों में बाढ का भय फिरसे सताने लगा है। वे सुरक्षित ठिकाने की तलाश में लग गए हैं। बाढ का पानी निचले इलाके में तेजी से फैलने लगा है। अब अन्य गांव मे भी बाढ पानी घूसने लगा है। कई घरो मे बाढ पानी घूस गया है। जिससे बाढ प्रभावित लोग मचान , चौकी पर खाना बना रहे है। बाढ प्रभावित परिवार के घर मे पानी रहने से लोगो को काफी मुसीबत का सामना करना पङ रहा है। बहियार बाढ के पानी डूबा परा है। जिससे पशुपालक को हरा चारा की किल्लत है। पशु पालक को दुसरे प्रखंड के सुखे स्थानों से हरा चारा लाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गंगा व कोसी नदी के जलस्तर मे लगातार वृद्धि होने से कुरसेला प्रखंड के कई गांव मे बाढ पानी फैल रहा है।
जिला पदाधिकारी अपने निरीक्षण के दौरान अंचलाधिकारी अनुपम को नाव पॉलिथीन एवं मेडिकल किट आदि सामग्री जल्द से जल्द मुहैया कराने का आवश्यक निर्देश दिया है । अंचलाधिकारी अनुपम ने बताया कि पॉलीथिन वितरण किया जा रहा है। सभी जगह नाव परिचालन हो रहा है। सभी जगह निरीक्षण करके रिपोर्ट आपदा को भेज चुके हैं। जरूरत अनुसार सभी चीजों को मुहया कराया जा रहा है।
















