Home #katihar एन एफ रेलवे स्काउट एंड गाइड के कटिहार जिला संगठन द्वारा आयोजित...

एन एफ रेलवे स्काउट एंड गाइड के कटिहार जिला संगठन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय रैली का विधिवत समापन

50
0

एन एफ रेलवे स्काउट एंड गाइड के कटिहार जिला संगठन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय रैली का विधिवत समापनडीआरएम सुरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में धूमधाम से शनिवार की रात संपन्न हो गया। वही रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड की थर्ड स्टेट रैली के समापन के मौके पर रेलवे महिला समिति की अध्यक्षा मीता कुमार भी अपने टीम के साथ मुख्य रूप से मोजूद थी। समापन के मौके पर मुख्य अतिथि डीआरएम सुरेंद्र कुमार और महिला रेल समिति की अध्यक्षा मीता कुमार द्वारा रेलवे स्काउट एंड गाइड के वाले यूनिट का पार्टिसिपेंट यूनिट लीडर सोनू कुमार, अंकित कुमार, निभा कुमारी,तनवीर आलम को हर एक प्रतियोगिता का एक शील्ड देकर पुरस्कृत करते हुए सम्मानित किया गया।
वही इसमें ओवर ऑल चैंपियन का शील्ड सरोजनी नायडू ओपन टीम को मिला, जिसका टिम लीडर नैना कुमारी इस अवॉर्ड को रिसीव किए जबकि रनर उप चैंपियन जो की डॉक्टर ए पी जे अब्दुल कलाम रोवर क्रू को मिला जिसके टीम लीडर मनीष कुमार इस अवॉर्ड को रिसीव किए।
समापन के अवसर पर डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने कहा कि भारत रेलवे स्काउट एंड गाइड के थर्ड जिला रैली काफी सफल रहा।
डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने कहा की स्काउटिंग का उद्देश्य शारीरिक, बौद्धिक, सामाजिक तथा आध्यात्मिक विकास के साथ जिम्मेदार नागरिक का निर्माण करना है। यह व्यक्ति में छिपे गुणों को निकालकर उनके नजरिए को विकसित करने का एक बहुआयामी कार्यक्रम है। समापन समारोह के दौरान स्काउट और गाइड के कलाकारों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कई गीत और नृत्य प्रस्तुत कर लोक कला का बखूबी प्रदर्शन किया। वही
स्काउट एंड गाइड के मीडिया प्रभारी रोहित कुमार प्रसाद में बताया की इसमें हिस्सा लेने वाले बच्चे स्वयं की देखरेख घर और परिवार से दूर रहकर कैंप में कैसे करते हैं, अपने सामानों की देखभाल और बिना बर्तन के कैसे खाना बनाने आदि का अनुभव प्राप्त करते है। वही रेलवे स्काउट एंड गाइड के बच्चो द्वारा मेहनत करके काफी आकर्षक बांस का गजट ,पायनेयरिंग व गेट आदि बनाया गया है और टेंट में रहकर तीन दिन बितायें। इस मौके पर कटिहार मंडल के एडीआरएम मनोज कुमार सिंह, डिनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता, आरपीएफ कमांडेंट कमल सिंह, सहायक कार्मिक अधिकारी अंजनी कुमार सिंह, सहायक वाणिज्य अधिकारी कुमार जितेंद्र सिंह सहित सभी रेल अधिकारी मुख्य रूप से मौजूद थे।
वही शिविर को सफल बनाने में जिला संगठन आयुक्त सुनील कुमार मिश्रा, सचिन पावेल सामद, डीटीसी अभिषेक कुमार, जयप्रकाश सिंह, मिथिलेश कुमार , शिव प्रसाद राय, सुरेंद्र कुमार दास, प्रवीण कुमार, रोहित कुमार प्रसाद, वीरेंद्र कुमार राम, अनीता, निलेश, तनवीर, मिथलेश कुमार , शिव कुमार राय, सुरेंद्र कुमार दास, प्रवीण कुमार, अनीता कुमारी, निभा कुमारी, अन्नपूर्णा कुमारी, नैना कुमारी सहित कई स्काउट एंड गाइड के कई सदस्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिसमे लगभग 125 स्काउट एवं गाइड के बच्चो ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here