कटिहार जिला के हसनगंज प्रखंड में विगत दो दिनों से इस भीषण उमस भरी गर्मी मे कोढ़ा प्रखंड के राजवाड़ा व रौतारा पंचायत के लोग बिजली की आंख मिचौली से परेशान हो रहे हैं। कभी लोड सीडिंग तो कभी हाई टेंशन तार के टूटने से घंटो बिजली बाधित रहती है। बिजली आती भी है तो लोवोल्टेज की समस्या के साथ आती है। घंटो बिजली नदारत रहती है। इससे इस भीषण गर्मी मे लोगों का रहना मुहाल हो गया है। बिजली की इस समस्या से खासकर बुजुर्गो व बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन राजवाड़ा व रौतारा पंचायत क्षेत्र मे बिजली की इस समस्या से लोगों को जूझना पर रहा है। वहीं विगत दिनों से सुबह होते ही सूर्य देव की प्रचंड गर्मी की ताप व उमस से लोग परेशान हो रहे हैं।
















