Home #katihar हसनगंज थाना क्षेत्र में जुगाड़ गाड़ी और बाइक की सीधी टक्कर में...

हसनगंज थाना क्षेत्र में जुगाड़ गाड़ी और बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार एक की मौत और दो हुआ जख्मी

65
0

कटिहार जिला के हसनगंज थाना क्षेत्र मे जुगाड़ गाड़ी और बाइक की सीधी टक्कर मे एक बाइक सवार की मौके पर हुई मौत जबकि गंभीर अवस्था में दो अन्य घायलों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं इस दुर्घटना से अक्रोषित लोगों ने कुछ देर के लिए हसनगंज– सपनी मुख्य मार्ग पर आवागमन बाधित कर मृतक व घायलों के परिजनों को मुवावजा देने की मांग करने लगे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर हसनगंज पुलिस पहुंच लोगों को समझा बुझाकर शांत किया और आवागमन बहाल करवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज आगे की कारवाई में जुट गई है।
बाइक सवार मृतक का भाई मो फिरोज ने बताया की पुआल लदे जुगाड़ गाड़ी सपनी से हसनगंज की ओर जा रहा था। वहीं दो बाइक पर तीन लोग हसनगंज से अपने घर ढेरुआ पंचायत की ओर जा रहा था। इसी क्रम में पाड़ा चौक ईंट भट्ठा के करीब शराब के नशे में चूर तेज रफ्तार से जुगाड़ गाड़ी चला रहे चालक ने दोनो बाइक सवार को सीधी टक्कर मार दी। जुगाड़ गाड़ी चालक भागने में सफल रहा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक सवार 30 वर्षीय मो जमाल की मौके पर ही मौत गई और मो इरफान और मो राजा गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। दोनो जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मृतक के भाई का कहना है,की ईंट भट्ठा के करीब चल रहे दुकानों में चोरी छिपे शराब की बिक्री की जाती है। जिस वजह से जुगाड़ गाड़ी चालक नशे मे चूर था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here