Home #Katihar rail mandal कटिहार रेल मंडल में पूजा पर्व को लेकर विशेष तैयारियां — डीआरएम...

कटिहार रेल मंडल में पूजा पर्व को लेकर विशेष तैयारियां — डीआरएम ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

23
0

आगामी छठ महापर्व को लेकर यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कटिहार रेल मंडल में तैयारियां तेज कर दी गई हैं। मंगलवार को डीआरएम किरेंद्र नाराह ने अपने टीम के साथ कटिहार स्टेशन का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान डीआरएम किरेंद्र नाराह ने स्टेशन परिसर में बनाए गए होल्डिंग एरिया, अतिरिक्त टिकट काउंटर और साफ-सफाई व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सभी आवश्यक प्रबंध समय से पूरे किए जाएं।
डीआरएम ने बताया कि पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार मंडल से यात्रियों की सुविधा के लिए 16 जोड़ी पूजा विशेष ट्रेनें मुंबई, अमृतसर, लुधियाना, प्रतापनगर और सोनपुर सहित विभिन्न स्टेशनों के लिए चलाई जा रही हैं। साथ ही मंडल से होकर गुजरने वाली 14 जोड़ी अन्य विशेष ट्रेनों की भी व्यवस्था की गई है। जबकि कटिहार से मधेपुरा एवं मनिहारी के लिए प्रतिदिन नियमित रूप से रेल सेवा जारी है।
वही भीड़ नियंत्रण के लिए न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, बारसोई, कुमेदपुर, पूर्णिया, अरीरिया कोर्ट, फारबिसगंज और जोगबनी सहित आठ प्रमुख स्टेशनों पर विशेष निगरानी एवं प्रबंधन की व्यवस्था की गई है। यात्रियों की सुविधा हेतु 24×7 वार रूम, पर्यवेक्षकों की तैनाती तथा पर्याप्त टिकट काउंटर खोले गए हैं। ताकि स्वच्छता, सुरक्षा और यात्रा सुगमता सुनिश्चित की जा सके। वही इसके अलावा होल्डिंग एरिया और रेल प्रशासन द्वारा शुरू किए गए अतिरिक्त काउंटर सहित रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया में यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पानी, शेड, शौचालय, साफ सफाई की आदि की दिशा में डीआरएम द्वारा संबंधित रेल अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया गया।
डीआरएम किरेंद्र नाराह ने यात्रियों से अपील की कि वे अग्रिम टिकट बुक करें, रेलवे के दिशा-निर्देशों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा का आनंद लें।
निरीक्षण के दौरान एडीआरएम मनोज कुमार सिंह, डीसीएम संगीता मीणा, आरपीएफ कमांडेंट संदीप कुमार पीएस सहित कई वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here