भारत नेपाल सीमावर्ती जोगबनी रेलवे स्टेशन मे खड़ी सीमांचल सुपर फास्ट ट्रेन मे पानी के नल को चोरी करते आरपीएफ प्रभारी अनूप तिवारी के नेतृत्व में एक चोर को गिरप्तार किया हैं। जिसकी पहचान तारा कुमार चौधरी 24 वर्ष पिता सत्यनारायन चौधरी भागकोहलीया निवासी के रूप मे किया गया।
इस आशय की जानकारी देते हुए आरपीएफ प्रभारी ने कहां की गिरफ्तार किए गए चोर जब वह उस ट्रेन के अलग-अलग डिब्बों मे चोरी कर रहा था, इसी क्रम मे उसे धर दबोच लिया गया हैं। उसके पास से 10 नल इत्यादि चोरी की सामग्री बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान उसने चोरी में अपनी संलिप्तता कबूल की और आगे बताया कि उसने पहले भी अलग-अलग ट्रेनों में पानी के नल चुराए थे और उन्हें फॉरबिसगंज रेलवे स्टेशन के पास एक कबाड़ी की दुकान पर बेच दिया था। उनके बयान पर कार्रवाई करते हुए, आरपीएफ पूर्णिया और आरपीएफ जोगबनी के अधिकारियों और कर्मचारियों की एक टीम ने उस कबाड़ की दुकान पर गुप्त छापामारी की। छापेमारी के दौरान 92 नंबर ग्रेविटी कॉक, 13 नंबर नल, 07 नंबर हेल्थ फॉसेट, आदि बरामद किया गया हैं। जिसकी कीमत 21,178 रुपया आका गया हैं। कबाड़ की दुकान के मालिक रिसीवर सुनील कुमार यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया। कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद दोनों आरोपियों को आरपी (यूंपी) एक्ट की धारा 3ए के तहत केस दर्ज किया हैं।
















