आगामी छठ पर्व को लेकर बुधवार को कटिहार रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। मनिहारी घाट सहित विभिन्न गंगा तटों पर स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालु सुबह से ही कटिहार स्टेशन पर पहुंचने लगे। मनिहारी जाने वाली सभी यात्री ट्रेनों में खचाखच भीड़ रही और प्लेटफॉर्म पर “जय छठी मईया” के जयघोष गूंजते रहे।
रेल प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। स्टेशन के बाहर होल्डिंग एरिया, अतिरिक्त काउंटर सहित स्टेशन परिसर में साफ-सफाई, पानी व प्रकाश की समुचित व्यवस्था भी की गई है। जबकि रेल प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर स्पेशल ट्रेनों का भी परिचालन के साथ लगातार उद्घोषणा कराई जा रही है। वही आरपीएफ ईस्ट पोस्ट इंस्पेक्टर राकेश कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ के टीम द्वारा स्टेशन पर श्रद्धालुओं को शांतिपूर्ण तरीके से ट्रेन में चढ़ाया जा रहा है।
















