Home #katihar कटिहार के सात विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन पर्चों की संवीक्षा पर —...

कटिहार के सात विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन पर्चों की संवीक्षा पर — आज 21 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द, अब 94 ही मैदान में”

19
0

कटिहार जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के अंतिम दिन आज कुल 21 प्रत्याशियों के नामांकन को रद्द कर दिया गया है। कटिहार जिले  के सात विधानसभा क्षेत्र में कुल 115 उम्मीदवारों के द्वारा नामांकन पर्चा भरा गया था। आज संवीक्षा के क्रम में 21 प्रत्याशियों के नामांकन को रद्द कर दिया गया है। जिससे चुनावी मैदान में अब कुल 94 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं । जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने बताया कि कटिहार सदर विधानसभा क्षेत्र से कुल 16 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन का पर्चा भरा था जिसमें चार प्रत्याशियों के नामांकन को रद्द कर दिया गया है। वहीं बरारी विधानसभा क्षेत्र में कुल 21 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन का पर्चा भरा था जिसमें 06 प्रत्याशियों के नामांकन को रद्द कर दिया गया है। वही कदवा विधानसभा क्षेत्र में कुल 19 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन का पर्चा भरा था जिसमें दो प्रत्याशियों के नामांकन को रद्द कर दिया गया है।  वहीं बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 20 प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन का पर्चा भरा गया था जिसमें दो प्रत्याशियों के नामांकन को रद्द कर दिया गया है।  जबकि प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 21 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन का पर्चा भरा था जिसमें 07 प्रत्याशियों के नामांकन को रद्द कर दिया गया है। कोढ़ा में किसी भी प्रत्याशी के पर्चे को रद्द नहीं किया गया। वहीं मनिहारी में संवीक्षा के क्रम में आई शिकायत के बाद आज सुबह 10 बजे सभी प्रत्याशियों को आरओ और पर्यवेक्षक के अनुमंडल कार्यालय बुलाया गया है। यहां दो प्रत्याशियों के नामांकन रद्द करने को लेकर जदयू और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने शिकायत दर्ज कराया है।   जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने बताया कि प्रत्याशियों के द्वारा वैध कागजात और कई प्रकार की त्रुटि रहने के कारण अभी तक 21 प्रत्याशियों के नामांकन को रद्द किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि नाम वापसी की  अंतिम तिथि 23 अक्टूबर है। और उसके बाद ही पार्टी के लोगों को सिंबल दिया जाएगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here