कटिहार जिला के हसनगंज प्रखंड भसना सपनी मुख्य सड़क पर असंतुलित हाइवा भसना नदी मे जा पलटा। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नही है। वहीं मौके पर हसनगंज पुलिस पहुंच आगे की कारवाई कर रही है। प्रत्यक्ष दर्शियो के अनुसार रात्रि के करीब साढ़े आठ बजे के करीब भसना सपनी मुख्य मार्ग पर रामपुर पंचायत के रामनगर वंशी मुजफ्फर टोला के करीब तीव्र मोड़ पर हसनगंज से भसना की ओर जा रही हाईवा ट्रक तीव्र मोड़ पर असंतुलित होकर पलट गई जो भसना नदी मे जा गिरी। हालांकि की इस दुर्घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नही है।
















