Home #katihar रेलवे ट्रैक पर 15 घंटे तक पड़ी रही लाश, लोकल थाना और...

रेलवे ट्रैक पर 15 घंटे तक पड़ी रही लाश, लोकल थाना और रेल पुलिस के विवाद में उलझा रहा मामला

59
0

कटिहार रेल मंडल अंतर्गत मीनापुर रेलवे स्टेशन से मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है। बलिया बेलोन थाना क्षेत्र के मीनापुर हाल्ट रेलवे स्टेशन के समीप रविवार शाम लगभग 7 बजे वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।अज्ञात व्यक्ति का शव 15 घंटे तक पड़ा रहा।लोगों की सूचना पर पहुंची बारसोई आर पी एफ के जवान T N मिश्रा घटनास्थल पर तुरंत पहुंच गए और शव की निगरानी करने लगे। वही जब शव का पोस्टमार्टम करने की बात आई तो जीआरपी ने लोकल थाना का हवाला देते हुए शव को छोड़ दिया। वही बलिया बेलौन थाना के प्रभारी थानाधक्ष्य सतीश कुमार का कहना है हमारा कार्य क्षेत्र से बाहर है, और घटनास्थल पर भी नहीं पहुंचा। एक दूसरे का कार्यक्षेत्र होने को लेकर कहा सुनी होती रही।15 घंटे के बाद जीआरपी बारसोई के रेल थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेजा।

इस मामले मे बारसोई के रेल थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार को घटना की जानकारी दी, उसके उपरांत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेजा गया. शव की पहचान नहीं हुई है. पहले कहीं भी ट्रैक पर शव मिलता था तो जीआरपी हैंडल करती थी, लेकिन अब नया सर्कुलर आ गया है कि आउटर सिग्नल के बाहर कहीं भी शव मिलेगा तो उसे लोकल थाना देखेगी. इसका पत्र भी वरीय अधिकारियों के पास भेजा गया है।
वही इस मामले में जीआरपी आरपीएफ और सिविल पुलिस कुछ भी कहने से कतराते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here