Home #katihar बारसोई नगर पंचायत में राजद कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना दिया

बारसोई नगर पंचायत में राजद कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना दिया

44
0

कटिहार जिला अंतर्गत बारसोई नगर पंचायत के परिसर में राजद प्रखंड अध्यक्ष दिलीप राय के नेतृत्व में 12 सूत्री मांगों को लेकर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।वहीं मंच का संचालन राजद नगर युवा अध्यक्ष मुनासर हुसैन ने किया । वही राजद प्रखंड अध्यक्ष दिलीप राय ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना का समय पर भुगतान नहीं किए जाते हैं । लाभार्थी द्वारा समय पर कार्य पूर्ण करने के बाद भी प्रथम किस्त एवं द्वितीय किस्त का भुगतान नहीं किए जाते हैं । लाभार्थियों को कार्यपालक द्वारा एवं नगर आवास कनिय अभियंता राजीव कुमार के द्वारा लाभार्थियों से सेवा शुल्क मांग की जाती है ।मंच के माध्यम से वैसे पदाधिकारी को चेतावनी देना चाहते हैं कि जो लाभार्थियों को परेशान करते हैं।अगर नहीं सुधरे तो आने वाला दिनों में इससे बड़ा आंदोलन किया जाएगा । हमारी 12 सूत्री मांगों में 1. जिसमें बारसोई नगर पंचायत के कार्य सत प्रतिशत हो तथा गुणवत्ता पूर्ण हो । 2.नगर कार्यपालक पदाधिकारी एवं कनिय अभियंता राजीव कुमार की मिली भगत से लाभकों को समय पर भुगतान नहीं किया जाता है।3.जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र समय पर लोगों को नहीं मिल पाता है। वही माले समर्थक सीमा यादव ने कहा कि बारसोई नगर पंचायत में भ्रष्टाचारीयों से संलिप्त है । नगर कार्यपालक पदाधिकारी एसी में बैठकर कार्यालय में काम करते हैं।तो कैसे पता चलेगा कि छत नहीं होने से किस तरह के लोग रहते हैं । ऐसे पदाधिकारी पर उचित कार्रवाई होनी।चाहिए। जो जनता को परेशान करता है । जिसमें बारसोई नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सम्मिलित हैं। गरीब सफाई कर्मी का भी मानदेय में कटौती करते हैं ।वही दंडाधिकारी सहअंचलापदाधिकारी श्यामसुंदर साह को राजद कार्यकर्ताओं ने 12 सूत्री मांग सोपा । वही इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सभी आरोप बुनियाद हैं। वहीं इस अवसर पर मोहम्मद निसार अंजुम, मुकेश कुमार, मिहिर मुनीम, जसीम अख्तर, आदि दर्जनों लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here