कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। SH 77 नवाबगंज से मिल्की जाने वाली सड़क पर उजले रंग की स्कॉर्पियो (BR 11PC 4339) की डिक्की से 22 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। पुलिस ने मौके से 70 वर्षीय दिलो मंडल, पिता स्व. छ्बू मंडल, निवासी नवाबगंज को गिरफ्तार किया, जबकि गाड़ी का ड्राइवर मौके से फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने गांजे को जब्त कर विधिवत जब्ती सूची तैयार की और मामले की जांच शुरू कर दी है। ड्राइवर की तलाश जारी है, और पुलिस मामले में अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
















