भागलपुर में एक बार फिर बम विस्फोट की घटना से हड़कंप मच गया है। हबीबपुर थाना क्षेत्र के शाहजहानी खिलाफत नगर वार्ड नंबर 4 में गली में खेल रहे सात बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। तीन बच्चों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। धमाका इतना तेज था कि उसकी आवाज दूर तक सुनी गई।
घायल बच्चों को फौरन सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना की जांच के लिए एफ एस एल की टीम मौके पर पहुंची है और अवशेषों को जांच के लिए इकट्ठा कर रही है।
भागलपुर के पुलिस कप्तान आनंद कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों एवं एफएसएल टीम से बात की। उन्होंने कहा कि बच्चे खेलते समय विस्फोट हुआ। एफएसएल टीम जांच कर रही है कि विस्फोटक कैसा और कितना शक्तिशाली था। मामले की पूरी जांच के लिए एसआईटी टीम गठित कर दी गई है।
घायल बच्चे आरिफ की मां फातमा ने बताया कि आरिफ ने कहा कि राजा नामक बच्चा बम लेकर आया था और खेलते समय उसने बम को पटक दिया, जिससे विस्फोट हुआ। हालांकि, इस घटना के पीछे कोई बड़ी साजिश होने का संदेह जताया जा रहा है। पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है।
गौरतलब है कि भागलपुर में पहले भी कई बार बम विस्फोट की घटनाएं हो चुकी हैं। मार्च 2022 में कजवलीचक में हुए ब्लास्ट में 15 लोगों की मौत हुई थी। नाथनगर थाना क्षेत्र में भी विस्फोट की घटना में दो बच्चों की जान चली गई थी।