Home #katihar कटिहार के कुरसेला थाना क्षेत्र के समेली हाल्ट के समीप सरेया धार...

कटिहार के कुरसेला थाना क्षेत्र के समेली हाल्ट के समीप सरेया धार में नहाने के दौरान चार बच्चों की नदी में डूबने से हो गई  मौत

50
0

कटिहार के कुरसेला थाना क्षेत्र के समेली हाल्ट के समीप सरेया धार में नहाने के दौरान चार बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई। डूबने की खबर सुनकर गांव में सनसनी फैल गई। गांव में चीख पुकार मच गया।
मिली जानकारी अनुसार सभी बच्चे नदी किनारे स्नान करने गए थे। स्नान करने के दौरान चारों बच्चे गहरे पानी में चले जाने से डूब कर मौत हो गया। वही स्थानीय लोगों की मदद से शव को निकाल लिया गया। डूबने के जानकारी स्थानीय प्रशासन थाना को दी गई मौके पर कुरसेला थाना अध्यक्ष पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया। सभी बच्चे समेली प्रखंड के चांदनी चौक के पास के गांव के बताए गए हैं। वहीं चारो बच्चे की कागजी कार्रवाई करते हुए शब को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर भेज दिया। वही गांव में मातम छा गया था परिजन का रो-रो कर बुरा हाल था,सभी बच्चे की पहचान चकला मौला नगर के रहने वाली बताई जा रही ,फिलहाल इस घटना से पूरे इलाके में मातम है ,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here