कटिहार के कुरसेला प्रखंड का एक ऐसा विद्यालय जहां दो कमरे में कक्षा एक से आठ तक विद्यालय में नामांकित तकरीबन तीन सौ बच्चे पठन पाठन कर रहे हैं।
हम बात कर रहे हैं कुर्सेला प्रखंड के जरलाही पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय नया टोला तीनघरिया में तीन कमरे में ही वर्ग एक से आठ तक की पढ़ाई होती है । बताते चलें कि विद्यालय में के तीन कमरे हैं जिसमें दो जर्जर अवस्था में है, जिसमें एक कमरे में ऑफिस व मध्यान्ह भोजन का सामन रखा हुआ है।
विद्यालय के भवन की स्थिति इतनी जर्जर है दीवारों व छतों में कई जगह दरारें पड़ चुकी है। छत व दीवारों से सीमेंट के चट्टे उखड़ कर गिरते हैं जिससे छात्र छात्राओं के घायल होने की आशंका बनी रहती है । विद्यालय में नामांकित सैकड़ो बच्चे विद्यालय के जर्जर बरामदे के नीचे किसी तरह पढ़ाई करते हैं। बरसात के मौसम में विद्यालय का छत से पानी टपकता है
विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापक रेखा कुमारी ने बताया कि विद्यालय में कुल तीन कमरे व एक ऑफिस रूम है, जिसमें दो कमरे काफी जर्जर व दयनीय स्थिति में है। भवन कभी भी टूट कर गिर सकता है । विभाग को कई बार लिख चुके हैं। जबकि विद्यालय में 324 बच्चे नामांकित हैं। बच्चों को पठन पाठन में काफी परेशानी होती है
















