दुर्गा पूजा के दौरान पंडाल के रूप में दुनिया के बड़े-बड़े धरोहरों को उकेर देने वाली कला की नगरी कटिहार में इस बार दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा का प्रारूप बनाई गई है। दुबई जाकर जो बुर्ज खलीफा नहीं देख सकते हैं वो कटिहार में उसकी झलक देख सकते हैं। बनिया टोला पूरा समिति के 75 वर्ष पूरे होने पर 120 फीट ऊंची बुर्ज खलीफा की पंडाल बनाई गई है जिसकी चौड़ाई लगभग 60 फीट है, यहां आने वालों को दुबई में होने का एहसास होगा। खास बात यह है कि रात के समय पंडाल में अलग-अलग तरह की रोशनी बिखेड़ने के साथ बुर्ज खलीफा की असली शक्ल दे रही जो बेहद खास है। इसके अलावा 120 फिट की उचाई दर्शनार्थियों के लिए खासा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जिसका पांच पूजा यानी सात अक्टूबर को कटिहार विधायक तारकेश्वर प्रसाद, बरारी विधायक विजय सिंह, मेयर उषा देवी अग्रवाल, डिप्टी मेयर मंजूर खान, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील यादव सहित अन्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर श्रद्धालुओं के लिए पट खोल दिया। इस पंडाल की खास बात यह है कि इसे असली बुर्ज खलीफा की तरह दिखने के लिए एक्रेलिक सीट का इस्तेमाल किया गया है, जो एक तरह का चमकीला कांच है, जो रोशनी को और तेज कर देता है। बनिया टोला पूजा समिति के अध्यक्ष साधन दास ने बताया कि यह पंडाल कटिहार के लिए बिल्कुल नया है। और लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र भी है। सचिव निर्मल डालमिया ने कहा कि हमें इस बात का एहसास भली भांति है कि इस दुर्गा पूजा पंडाल को देखने के लिए भारी भी उमड़ेगी, इसलिए पुलिस से विशेष तौर पर यहां सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध किया गया है, इसके अलावा बनिया टोला पूजा समिति के सदस्य ने भी स्थानीय युवकों को लेकर वॉलिंटियर बनाया है, जो भीड़ को प्रतिबंधित कराने के लिए काम कर रहे है। हर साल बेहतरीन थीम के साथ दुर्गा पूजा आयोजित करने वाले बनिया टोला पूजा समिति का डायमंड जुबली अर्थात 75 वर्ष पूरा हुआ है, इसलिए इसे खास बनाने के लिए दुनिया की सबसे ऊंची इमारत की झलक बनाने का निर्णय लिया गया। पूजा पंडाल निर्माण करने में उपाध्यक्ष राजा दास, प्रीतम चौधरी, पेट्रोन तपन दास, कमल दास, संयुक्त सचिव जय दास, गुड्डू दास, कोषाध्यक्ष अमरदीप दास, गौरव दास, समीर दास के साथ सदस्य विप्रदीप दास, नारायण दास, प्रणब दास, तपोश दास, अमन दास, अंकित अग्रवाल की अहम भूमिका है।
















