Home #katihar दुर्गा पूजा और छठ पर्व को लेकर रेलवे सुरक्षा बल ने मंगलवार...

दुर्गा पूजा और छठ पर्व को लेकर रेलवे सुरक्षा बल ने मंगलवार को कटिहार जंक्शन पर चलाया जागरूकता अभियान

68
0

कटिहार रेलमंडल में आरपीएफ कमांडेंट कमल सिंह के निर्देश पर दुर्गा पूजा और छठ पर्व के मद्देनजर को लेकर रेलवे सुरक्षा बल ने मंगलवार को कटिहार जंक्शन पर जागरूकता अभियान चलाया। जिस दौरान आरपीएफ द्वारा माइक से उद्घोषणा और वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए यात्रियों को पॉकेटमार, मोबाइल चोर और नशा खुरानी गिरोह के शातिरों लोगों से सर्तक रहने की सलाह दी। वही इसके अलावा आरपीएफ द्वारा अनजान व्यक्ति से स्टेशन और ट्रेन में मेलजोल नहीं बढ़ाने की नसीहत दी।
आरपीएफ ने प्लेटफॉर्म नंबर एक से जागरूकता अभियान शुरू किया। जिसके बाद आरपीएफ द्वारा सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, पीआरएस व यूटीएस काउंटर पर जागरूकता अभियान चलाया गया और सैकड़ो यात्रियों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर कटिहार रेल मंडल के वरीय अधिकारी के साथ आरपीएफ कमांडेंट भी मोजूद थे। जहा आरपीएफ ईस्ट पोस्ट इंस्पेक्टर राकेश कुमार के नेतृत्व में सीआईबी व सीपी डीएस टीम के साथ कई आरपीएफ के अधिकारी और जवान मौजूद थे।
वही आरपीएफ कमांडेंट कमल सिंह के निर्देश पर कटिहार रेल मंडल में दो दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया। जिस दौरान आरपीएफ ईस्ट पोस्ट कमांडर राकेश कुमार के नेतृत्व में रेल परिसर और दर्जनों मेल और एक्सप्रेस ट्रेन में विशेष अभियान के तहत दो दिनों में कुल 117 लोगो को अलग अलग रेलवे एक्ट के तहत पकड़ा गया। जिसमे महिला व विकलांग बोगी, नो पार्किंग, चैन पुलिंग, अवैध हॉकर आदि लोग शामिल है। वही रेलवे सुरक्षा बल कटिहार, पूर्णिया और किशनगंज के द्वारा पकड़े गए सभी लोगों के विरुद्ध विभिन्न रेलवे एक्ट में अलग अलग आरपीएफ पोस्ट में मामला दर्ज करते हुए रेलवे न्यायालय में भेजा गया। जहां एसीजेएम रेलवे विकास कुमार सिंह द्वारा पकड़े गए सभी लोगों को आर्थिक दंड की सजा दी गई। बाद में जुर्माना की राशि जमा होने के बाद पकड़े गए सभी व्यक्तियों को मुक्त कर दिया। मौके पर रेलवे कोर्ट के पेशकर अंकित कुमार , नवीन कुमार के साथ आदित्य नंदन, गोपाल, शशि कुमार आदि के साथ दर्जनों सुरक्षा कर्मी मौजूद थे।
वही आरपीएफ कमांडेंट कमल सिंह ने दुर्गा पूजा और छठ पर्व के मद्देनजर आम लोगों से यात्रा की उचित टिकट लेकर सुरक्षित यात्रा करने और रेल परिसर में साफ सफाई व्यवस्था बहाल रखते हुए अपराध नियंत्रण की दिशा में रेल प्रशासन को सहयोग करने की अपील किया। वही आरपीएफ कमांडेंट कमल सिंह ने बताया कि यात्रियों के समान की सुरक्षा के साथ यात्रीयो की सुरक्षित यात्रा ही उनकी पहली प्राथमिकता है। जिसके लिए कटिहार रेलमंडल में आरपीएफ के अधिकारी और जवान हमेशा 24 *7 अलर्ट मोड में अपने ड्यूटी पर अग्रसर रहते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here