Home #boliwood शाहरुख खान की 54 साल की बीवी गौरी के आगे भूल जाओगे...

शाहरुख खान की 54 साल की बीवी गौरी के आगे भूल जाओगे मलाइका को, साड़ी-सूट ही नहीं बॉसी लुक से भी मचाती हैं बवाल

56
0

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की बीवी गौरी खान किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। भले ही वह फिल्मों में नजर नहीं आईं, एक सफल फिल्म प्रोड्यूसर हैं, तो एंटरप्रेन्योर और बिजनेस वुमन भी हैं। अक्सर ही हसीना को किंग खान के साथ कई इवेंट और पार्टी में स्पॉट किया जाता है। जहां वह अपने लुक्स को लेकर चर्चा में छा जाती हैं। हसीना का अंदाज इतना निराला है कि वह साड़ी-सूट ही नहीं अपने बॉसी लुक से भी फैंस के दिल जीत लेती हैं।

आज यानी कि 8 अक्टूबर को गौरी अपना 54वां जन्मदिन मना रही हैं। ऐसे में आइए उनके ऐसे ही कुछ शानदार लुक्स पर नजर डालते हैं। जिसमें वह अपनी अदाओं से 50 साल की मलाइका अरोड़ा ही नहीं कई एक्ट्रेसेस को भी मात दे जाती हैं। हर लुक में वह अपनी किलर अदाओं से कहर ढा जाती हैं। (फोटो साभार: गौरी अच्छी तरह से जानती हैं कि उन पर क्या जचता है और ऐसे में वह अक्सर इस तरह की आउटफिट्स में दिखती हैं। यहां हसीना ने वी नेकलाइन वाले सिल्वर शाइनी फुल स्लीव्स टॉप के साथ ब्लैक फ्लेयर्ड ट्राउजर स्टाइल किया है। जिसके साथ उनका स्टनिंग नेकपीस और सॉफ्ट कर्ल्स बाल परफेक्ट लगे और वह अपना जादू चलाने में कामयाब रहीं।

ब्लैक ब्यूटी बन जीत लिया दिल
गौरी यहां ब्लैक कलर की दो अलग-अलग आउटफिट्स में नजर आ रही हैं। एक ओर उन्होंने वी नेकलाइन वाली ड्रेस पहनी, तो दूसरी तरफ उनका जंपसूट वाला अंदाज कमाल का लगा। जिसकी ब्रॉड वी नेकलाइन है और वेस्ट पर बेल्ट लगी है। दोनों ही लुक में अपने मेकअप को न्यूड टोन में रखते हुए मिसेज खान ने अपना ओवरऑल लुक कंप्लीट किया। जिसमें ब्लैक ब्यूटी बनकर वह दिल जीत गईं।

बॉस लेडी वाला रूप है निराला
गौरी को अक्सर ही सूट-बूट में देखा जाता है। जिसमें उनकी बॉस लेडी वाली अदाएं दिल जीत लेती हैं। यहां वह एक ओर ब्लैक ट्यूब टॉप और ट्राउजर के साथ मिंट ग्रीन ब्लेजर पहने नजर आ रही हैं, तो दूसरी तरफ उन्होंने वाइट ब्लेजर पेयर किया। दोनों ही लुक में उन्होंने हूप्स और ब्लैक हील्स के साथ अपना लुक पूरा किया। जिसमें उनका अंदाज निराला है।

मांग में सिंदूर और माथे पर बिंदी लगा सूट में लगीं खूबसूरत
यहां गौरी वेलवेट के ब्लू सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। जिसकी वी नेकलाइन को सुनहरी कढ़ाई से हाइलाइट किया है, तो पूरे कुर्ते पर सुनहरे फूलों की बूटियां हैं। वहीं, साथ में उन्होंने नेट का दुपट्टा कैरी किया और पिंक स्टोन वाले झुमकों के साथ अपना लुक पूरा किया। जिसमें मांग में सिंदूर और माथे पर लाल बिंदी लगाकर हसीना छा गईं।

साड़ी में तो क्या ही कहने
गौरी पर हर तरह के कपड़े जचते हैं, लेकिन साड़ी में उनका अंदाज सबसे अलग और कमाल का होता है। अब यहां ही देख लीजिए एक ओर ऑरेंज साड़ी के साथ उनका प्लंजिंग नेकलाइन वाला गोल्डन एम्बेलिश्ड ब्लाउज शानदार लगा। वहीं, गोल्डन और ब्लैक सेक्विन साड़ी में भी उनका स्टाइल देखते ही बनता है। जिसके साथ उन्होंने मेगा स्लीव्स वाला प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज पहना है।

आज यानी कि 8 अक्टूबर को गौरी अपना 54वां जन्मदिन मना रही हैं। ऐसे में आइए उनके ऐसे ही कुछ शानदार लुक्स पर नजर डालते हैं। जिसमें वह अपनी अदाओं से 50 साल की मलाइका अरोड़ा ही नहीं कई एक्ट्रेसेस को भी मात दे जाती हैं। हर लुक में वह अपनी किलर अदाओं से कहर ढा जाती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here