नवरात्रि पूजा को लेकर हसनगंज प्रखंड क्षेत्र सहित राजवाड़ा व रौतारा पंचायत क्षेत्र मे दुर्गा सप्तशती के गूंजते पाठ से क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना हुआ है। वहीं क्षेत्र के मंदिरों में आज माता के दर्शन को लेकर पट खुल जाएगा। फोरलेन सड़क के सटे रौतारा पंचायत के नयाटोला स्थित मां दुर्गा मंदिर की महिमा अपरंपार है। वहीं मंदिर के ऊपर शेर पर सवार प्रतिमा श्रद्धालुओं को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित करती है। इसके साथ ही मंदिर मे कीमती पत्थरों से बनी दुर्गा माता की प्रतिमा काफी मनमोहनी है। मान्यता है,की यहां पर सच्चे मन से मांगी मुरादें माता पूरा करती है। वहीं नवरात्रि के अष्टमी व नवमी को आस पास क्षेत्र के श्रद्धालु सहित पूर्णिया जिले के भी काफी मात्रा में श्रद्धालु यहां पहुंचकर माता का खोंईचा भरते हैं। इसके साथ ही यहां मेला का भी आयोजन किया जाता है। इसके साथ ही पंचायत मे बंगाली टोला स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर में प्रत्येक वर्ष मिट्टी की प्रतिमा बनाकर बंगाली पद्धति से पूजा करने का विधान है। वहीं माता का खोइंचा भरने का खास रिवाज भी है। इस मंदिर मे बंगाल के पूजा की झलक देखने को मिलती है। वहीं इस पूजा में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं।
















