कबीर अंत्येष्ठि के तहत हसनगंज प्रखंड के जगरनाथपुर पंचायत मे 33 हजार के चेक का वितरण किया गया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी दीप्ती सुमन कुमारी,प्रखंड प्रमुख नीलू देवी,मुखिया रीना देवी मौजूद थी।
मुखिया प्रतिनिधि हृदय नारायण उरांव ने बताया की कबीर अंत्येष्ठि योजना बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग की योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले व्यक्ति की मृत्यु होने पर उनके परिजन व आश्रितों को अंतिम संस्कार के खर्च के लिए तीन हजार रुपए का अनुदान देने का प्रावधान है। जिसके तहत जगरनाथपुर पंचायत भवन मे कबीर अंत्येष्ठि के पंचायत क्षेत्र के कुल 11 आश्रितों को 33 हजार का चेक दिया गया है। जिसमे प्रत्येक लाभुक को तीन तीन हजार का चेक दिया गया है।
















