छोटे-छोटे कपड़े में पूरी रात अश्लील प्रोग्राम का लुफ्त उठाने में डूबे रहे युवा
कटिहार जिला के बरारी थाना क्षेत्र के बलुआ गांव में आयोजित दुर्गा पूजा में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर पूरे रात अश्लीलता का नंगा नाच हुआ, शासन प्रशासन रही बेखबर। धार्मिक आयोजन के तहत देवी दुर्गा की प्रतिमा के सामने कथित रूप से सांस्कृतिक और धार्मिक प्रोग्राम का आयोजन होना था, लेकिन इसकी जगह छोटे-छोटे कपड़ों में बार बालाओं द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस अश्लील कार्यक्रम में युवाओं और बच्चों की भारी भीड़ देखी गई,जो बिना किसी रोक-टोक के इस आपत्तिजनक माहौल का हिस्सा बने रहे। बार बालाओं पर युवाओं द्वारा खुलेआम पैसे लुटाए जा रहे थे,और आयोजन समिति की ओर से कोई भी इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आगे नहीं आया। इस घटना ने दुर्गा पूजा जैसे पवित्र पर्व को कलंकित कर दिया है।
















