एमएलसी ने किया इसका पुरजोर विरोध
प्रतिरोध करने पर एक वकील का मोबाइल भी छीनने का प्रयास
कटिहार में दशहरा के अवसर पर भीड़ भाड़ से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने चार चक्का वाहन को पूर्ण रूप से प्रबंध कर दिए जाने के कारण स्थानीय लोग एक ही मोटरसाइकिल पर ‘हम दो हमारे दो’ के सिद्धांत पर मेला घूमने के लिए चले थे कि तभी स्थानीय अशोक अग्रवाल के यहां कार्यरत एक कर्मचारी अपने परिजन के साथ रेल एसपी आवास के समीप गोलगप्पे खाने का लुफ्त उठा रहा था । तब तक रेल एसपी संजय भारती ने वहां जाकर उससे कुछ पूछते और पीड़ित कुछ समझते कि रेल पुलिस अधीक्षक संजय भारती लगातार ने तीन थप्पड़ जड़ दिया । यह थप्पड़ इतना गहरा था कि परिवार और पुत्र के सामने थप्पड़ पड़ने की शोक से गौतम अग्रवाल ने रात भर अन्य तरह का विचार करने लगा । वही थप्पड़ चलाने के बाद जब रेल एसपी को पता चला कि यह एमएलसी अशोक अग्रवाल का कथित भतीजा लगता है , तो तुरंत उसने एमएलसी अशोक अग्रवाल को फोन मिला दिया । एमएलसी ने इस पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मैं इसकी शिकायत माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से करूंगा । किसी भी व्यक्ति को उसके स्वतंत्रता का हनन नहीं होना चाहिए और उन्होंने रेल पुलिस अधीक्षक ने फोन काट दिया । वहीं गौतम अग्रवाल की पत्नी अभी भी मर्माहत है । अधिवक्ता के द्वारा प्रतिरोध करने पर रेल एसपी ने उनका भी मोबाइल छीनने का प्रयास किया । यह मामला तब संज्ञान में आया जब अधिवक्ता के द्वारा बनाए गए वीडियो का वायरल सोशल साइट पर हुआ ।
वही मामले में रेल एसपी संजय भारती का कहना है कि वह लोग एक ही बाइक पर चार व्यक्ति सवार थे और वहां कुछ इस तरीके का हरकत की सूचना मिली थी वहां जाने पर पता चला कि वह लोग अवैध हथियारों से लैस थे जिसमें से एक की गिरफ्तारी भी हुई है दूरभाष पे रेल एसपी संजय भारती ने बताया कि सूचना के तहत पंडाल तक पहुंचे मगर वहां की वस्तु स्थिति देखकर उन्होंने अपना आपा खो बैठा और जार्डिया थप्पड़ भी कर दिए उठा भी दिए पाठक भी दिए की कोई नहीं आज अभी तक खबर चला है कि उसमें से एक की गिरफ्तारी हुई
बाइट –गौतम अग्रवाल , पीड़ित
बाइट – गौतम अग्रवाल की पत्नी
बाइट — अशोक अग्रवाल , एमएलसी
















