कटिहार रेलमंडल में आरपीएफ कमांडेंट कमल सिंह के निर्देश पर आगामी दीपावली और छठ पर्व को लेकर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा टीम गठित कर लगातार सघन चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ द्वारा स्टेशन और रेल परिसर में घूम घूम कर माइक से उद्घोषणा और वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए यात्रियों के बीच जागरूकता हेतु रेल परिसर में पॉकेटमार, मोबाइल चोर और नशाखुरानी गिरोह के शातिर लोगों से सर्तक और अंजान व्यक्ति से स्टेशन और ट्रेन में मेलजोल नहीं बढ़ाने की नसीहत व सलाह दी जा रही है।
आरपीएफ कमांडेंट कमल सिंह ने बताया कि अक्टूबर महीना में कटिहार रेलमंडल में आरपीएफ द्वारा विशेष अभियान के तहत सैकड़ों लोगों पकड़ने में सफलता हासिल कर रिकॉर्ड कायम किया है। जिस दौरान आरपीएफ द्वारा पकड़े गए सभी आरोपी के विरुद्ध आरपीएफ पोस्ट में विभिन्न रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरपीएफ द्वारा कटिहार रेलमंडल में रेल संपति की रक्षा के साथ यात्रियों की सुरक्षा व संरक्षा के दिशा में किसी भी प्रकार की समझौता नहीं किया जाता है। आरपीएफ 24*7 यात्रियों को बेहतर सेवा देने के लिए हमेशा तत्पर रहता है। वही कटिहार रेलमंडल में आरपीएफ का सघन चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।
वही आरपीएफ द्वारा कटिहार स्टेशन पर खड़ी अलग अलग ट्रेन में महिला और विकलांग बोगी में चढ़े 34 यात्रियों को शनिवार को विभिन्न रेलवे एक्ट के तहत पकड़कर ईस्ट पोस्ट में मामला दर्ज करते हुए रेलवे न्यायालय में भेजा गया । जबकि कटिहार रेल छेत्र में न्यूसेंस पैदा करने पर प्रशांत कुमार सिंह को रेलवे एक्ट 145 बी के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा रेलवे की अवैध रूप से तत्काल आरक्षण टिकट बनाने के आरोप में मो एम खान को गिरफ्तार किया गया। जबकि बारसोई आरपीएफ द्वारा रेल की संपति चोरी के मामले में सुकूरु मोहम्मद को रेलवे के चोरी के समान के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा बीते 9 अक्टूबर को अहमदाबाद में हुए घटना को लेकर आरपीएफ ईस्ट पोस्ट में दर्ज हुए मामले में भी सरदार अहमद को गिरफ्तार किया गया है।
मौके पर आरपीएफ के अधिकारी और जवान के अलावा रेलवे कोर्ट के पेशकर नवीन कुमार के साथ आदित्य नंदन, गोपाल, शशि कुमार आदि के साथ दर्जनों सुरक्षा कर्मी मौजूद थे।
















