Home #katihar दुर्गा मंदिर निर्माण को लेकर किया गया भूमि पूजन

दुर्गा मंदिर निर्माण को लेकर किया गया भूमि पूजन

41
0

हसनगंज प्रखंड के काजीबाड़ी,पदमपुर मे दुर्गा मंदिर निर्माण कार्य को लेकर भूमि पूजन किया गया। जिसमे काफी संख्या मे ग्रामीण श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
पूर्व पंसस प्रतिनिधि सदानंद तिर्की ने बताया कि काजीबाड़ी गांव मे फूस की झोपड़ीनुमा मंदिर मे वर्षों पुराना दुर्गा माता स्थापित है। जिसे गांव के ग्रामीणों द्वारा पूजा अर्चना किया जाता रहा है। लेकिन अब ग्रामीणों द्वारा दुर्गा स्थान में भव्य मंदिर निर्माण करने का विचार विमर्श करने के उपरांत सोमवार को भूमि पूजन किया गया है। और निर्णय लिया गया कि जितना जल्द हो सके दुर्गा मंदिर का निर्माण कर दिया जाय। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख नीलू देवी,मंदिर कमिटी के अध्यक्ष रंजीत उरांव,पूर्व प्रमुख मनोज कुमार मंडल,पैक्स अध्यक्ष राधा उरांव,अशोक कुमार शर्मा आदि लोगों ने बताया कि काजीबाड़ी पदमपुर में सैकड़ों वर्षों से फूस की झोपडी में स्थापित दुर्गा माता की पूजा अर्चना होते आ रही है। साथ ही नवरात्रि के मौके पर पूजा अर्चना के साथ साथ मेला का भी आयोजन किया जा रहा है। दुर्गा माता की महिमा अपरंपार है। यहां सच्चे मन से मांगी मुरादें माता पूरा करती है। ग्रामीणों द्वारा भव्य मंदिर बनाने का निर्णय लिया गया है। जिसके निहित भूमि पूजन का आयोजन किया गया है। इस मौके पर सरपंच गजेंद्र शर्मा,मनोज कुमार शर्मा,सुरेश मंडल,शीतल साह,शशि कुमार,रितेश कुमार,मणिकांत सुमन,सुशील शर्मा,वरुण कुमार,राजन शर्मा,मनोज उरांव सहित दर्जनों महिला,पुरुष ग्रामीण उपस्थित थें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here