कटिहार के कचना थाना क्षेत्र के रहने वाले अनिउद्दीन अपनी बेटी अनादरी खातून के लिए इंसाफ की गुहार लगा रहे है ,दस वर्ष पहले अनादरी खातून का विवाह मानेरूल से मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार हुई थी ,शुरुआती दौर तो ठीक ठाक गुजरा लेकिन धीरे धीरे अनादरी का पति मानेरूल दहेज के लिए दबाव बनाने लगा और उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा ,अनादरी के पिता अनिउद्दीन ये सोच बेटी की हर ख्वाइश पूरी करने के लिए जो बन सका दिया लेकिन हद तो तब हो गई जब अनादरी के पति ने उसे जान से मारने की कोशिश की और गले और कान पर चाकू से वार कर दिया किसी तरह से जान बचा अनादरी अपने पिता के पास पहुंची ,कचना थाना में मामला दर्ज कराया गया लेकिन प्राथमिकी दर्ज कराने के बावजूद अनादरी के पति की गिरफ्तारी नहीं हो सकी ,अनादरी की पिता की माने तो कचना थाना पुलिस आरोपी पति के प्रभाव में है और गिरफ्तारी मामले पर टाल मटोल का रवैया किया जा रहा ,अपनी बेटी के लिए इंसाफ की गुहार लगा रहे लिए अनिउद्दीन की थाना के चक्कर काटते काटते चप्पल घिस गए लेकिन कचना थाना पुलिस लापरवाही का रवैया अपनाता रहा थक हार के अनिउद्दीन एसपी के जनता दरबार पहुंच इंसाफ की गुहार लगाई फिलहाल कटिहार एसपी ने पूरे मामले की जांच की बात कह रही
बाइट __अनिउद्दीन ,पीड़ित पिता
















